याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. यदि सब ठीक रहा तो आने वाले 12 अप्रैल को कांग्रेस की शीर्षस्थ नेताओं में एक श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा बस्तर आ सकती हैं। वे जगदलपुर में महिला सम्मेलन में शामिल होंगी। सीएम भूपेश बघेल पुरजोर प्रयास कर रहे हैं कि, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का आना सुनिश्चित हो सके। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भीतर यह वे समीकरण हैं जिसके अपने मायने हैं।
प्रियंका के लिए सड़क फूलों से बिछाई गई थी
प्रियंका गांधी वाड्रा हालिया दिनों छत्तीसगढ़ तब आई थीं जबकि उन्हें रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेना था। सीएम भूपेश बघेल ने उनका गर्मजोशी से अगवानी की थी। जिस रास्ते से गुजरते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को अधिवेशन स्थल जाना था, उसे फूलों से बिछा दिया गया था। स्वागत का यह अंदाज तब कइयों को चौंका गया था।
प्रियंका गांधी वाड्रा से बेहतर संबंध है सीएम बघेल के
पहले यूपी और फिर हिमाचल प्रदेश चुनाव में प्रियंका ने कमान सम्हाली थी। यूपी में सारी कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिली लेकिन हिमाचल में जादू सर चढ़कर बोला, और कांग्रेस सत्ता में वापस लौटी। हालांकि, हिमांचल में पांच साल में बदलाव का ट्रेंड है लेकिन श्रेय श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा को गया। दोनों ही राज्यों में सीएम बघेल प्रभारी थे। कांग्रेस के भीतर के राजनैतिक समीकरणों ने बार-बार यह संकेत दिया है कि, श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का विश्वास और समर्थन सीएम बघेल के साथ है।
अलग-अलग कारणों से सारे दिग्गज दिल्ली में
यह संयोग विलक्षण है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सारे दिग्गज दिल्ली में है। ताम्रध्वज साहू नियमित चेकअप के लिए दिल्ली में हैं, तो सीएम भूपेश बघेल सूरत के बाद दिल्ली चले गए, उन्हें प्रियंका गांधी वाड्रा का कार्यक्रम बस्तर में कराना है, वे उसकी क़वायद के साथ साथ अन्य नेताओं से भी नियमित रूप से जैसा मिलते हैं वैसी मुलाक़ात उन्होंने की है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी दिल्ली में हैं, उनकी पत्नी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा सांसद हैं और सत्र की वजह से श्रीमती महंत दिल्ली में हैं। डॉ चरणदास महंत के दिल्ली में पुराने और गहरे संपर्क हैं, वे अक्सर इन दौरों से अपने संपर्कों में गर्माहट लाते रहते हैं। मंत्री टी एस सिंहदेव भी दिल्ली में हैं और उन्हें लेकर खबरें हैं कि वे संगठन शीर्ष से समय लेकर संवाद करना चाहते हैं।
सारे दिग्गज दिल्ली में तो क़यास भी तेज
राजनीति में हवाई तीर छोड़ने का भी अपना एक समय होता है। पीसीसी चीफ मरकाम और सीएम भूपेश के संबंधों में खटास है और यह छुपा विषय नहीं है। जबकि पिछली बार सीएम बघेल दिल्ली गए थे तो लौटने के बाद उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा था
संगठन में बदलाव होंगे
इस बात को पीसीसी चीफ मरकाम के हटने से जोड़ा गया, बस्तर से सांसद दीपक बैज और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का नाम दौड़ भी गया। दोनों को ही सीएम बघेल पैनल का और सीएम का प्रिय माना जाता है। लेकिन उसी वक्त संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा ने इस मसले को लेकर हुए सवाल के जवाब में कहा था- संगठन आवश्यकतानुसार बदलाव करता है, नई टीम बनती ही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसे किसी बदलाव की जरूरत महसूस नहीं होती।
मरकाम को हटाने की खबरें फिर सुर्खियों में
अब जबकि सारे दिग्गज दिल्ली में हैं तो यह तीर फिर छोड़ दिया गया है कि, बस बदलाव होना है। जाहिर है कुछ हो ना हो, लेकिन ऐसी खबरें सुर्खियों में तो आ ही जाती हैं। कांग्रेस के भीतरखाने सबको पता है कि, पीसीसी चीफ मरकाम को हटाने की किस कदर पुरजोर कोशिशें हुई हैं और लगातार होती रही हैं।