DELHI. कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 26 अक्टूबर को पद संभालने के बाद से बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। खड़गे ने इसी कड़ी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) का गठन किया है। इसमें सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत 47 लोगों को शामिल किया गया है। ये कमेटी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह पर काम करेगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि अब ये कमेटी ही बड़े फैसले लेगी।
प्रियंका गांधी की भावुक पोस्ट
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी मां सोनिया गांधी के लिए एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट किया। उन्होंने अपने राजीव गांधी की तस्वीर लिए हुए सोनिया गांधी की फोटो पोस्ट की और लिखा, "आप पर गर्व है मां, दुनिया चाहे कुछ भी कहे या सोचे। मुझे पता है कि आपने यह सब प्यार के लिए किया।'' सोनिया गांधी पार्टी की सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाली अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1998-2017 तक और फिर 2019-22 तक अंतरिम प्रमुख के रूप में पार्टी का नेतृत्व किया। राजीव गांधी ने 1968 में इटली से उनसे शादी की थी। राजीव गांधी की 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में हत्या कर दी गई थी। सोनिया गांधी राजनीति से पूरी तरह दूर रहीं। 1997 में ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और अगले वर्ष पार्टी प्रमुख बनीं।
राहुल गांधी ने मां के लिए किया भावुक ट्वीट
राहुल गांधी के ट्वीट में सोनिया गांधी को अपने स्वर्गीय पति राजीव गांधी की तस्वीर को हाथ में लिए हुए देखा जा सकता है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "मां, दादी ने एक बार मुझे कहा था कि उन्हें आप जैसी बेटी कभी नहीं मिल सकती थी। वो बिल्कुल सही थीं, आपका बेटा होने पर मुझे गर्व है।"
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Ma, Dadi once told me you were the daughter she never had. <br><br>How right she was.<br><br>I’m really proud to be your son. <a href="https://t.co/RzTQsvKlKH">pic.twitter.com/RzTQsvKlKH</a></p>— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1585294162156404736?ref_src=twsrc%5Etfw">October 26, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा
खरगे के अध्यक्ष की कमान संभालने के तुरंत बाद परंपरा के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्यों ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। परंपरा के मुताबिक नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद सीडब्ल्यूसी भंग कर दी जाती है और पार्टी के कामकाज के संचालन के लिए सीडब्ल्यूसी की जगह स्टीयरिंग कमेटी बनाई जाती है। एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य
खरगे ने सीईसी की बैठक की अध्यक्षता की
खड़गे ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 29 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे। खरगे दक्षिण गुजरात के नवसारी में जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की तीन बैठकें हो चुकी हैं।