याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चावला को एआईसीसी अनुशासन समिति के सचिव तारिक अनवर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में अमरजीत चावला के खिलाफ तीन बेहद गंभीर आरोपों का जिक्र करते हुए उनसे सप्ताह भर के भीतर जवाब तलब किया गया है। पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बेहद करीबी माने जाते हैं। कांग्रेस के भीतरखाने यह ओपन सिक्रेट है कि, पीसीसी चीफ़ मरकाम और सीएम बघेल के बीच संबंध क़तई सामान्य नहीं है।इस शो कॉज नोटिस की टाइमिंग भी ग़ौरतलब है। यह नोटिस कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के ठीक पहले आया है। नोटिस में स्पष्ट उल्लेखित है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने AICC में शिकायत की है।
नोटिस में 3 आरोपों पर जवाब मांगा गया
पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला से एआईसीसी ने जिन तीन आरोपों पर जवाब माँगा है, वह बेहद गंभीर प्रकृति के हैं। नोटिस में उल्लेखित तीन आरोप इस प्रकार हैं।
- आप ( अमरजीत चावला ) पीसीसी कार्यालय में बैठकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें
CM बघेल ने की है शिकायत
एआईसीसी की अनुशासन समिति के सचिव तारिक अनवर की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेखित है कि, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष तक यह सारी शिकायतें खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जरिए पहुंची हैं।
राष्ट्रीय अधिवेशन में चार अहम समितियों में हैं अमरजीत
कांग्रेस के प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन में जो समितियाँ बनाई गई हैं। उनमें बेहद अहम चार समितियों में अमरजीत चावला प्रमुख भुमिका में हैं। पीसीसी चीफ मरकाम के बेहद करीबी अमरजीत चावला को लेकर यह मान्य धारणा है कि, वे पीसीसी चीफ़ मरकाम की छवि को बेहतर बनाने में सबसे प्रभावशाली तरीक़े से सक्रिय रहते हैं और मुखरता से पीसीसी चीफ़ मरकाम के साथ खड़े रहते हैं।
बोले अमरजीत - मैं कांग्रेस का अनुशासित सिपाही, पत्र आएगा जवाब दूंगा
पीसीसी महामंत्री अमरजीत चावला का दावा है कि, उन तक पत्र नहीं पहुंचा है।मीडिया में खबरें जरुर हैं। महामंत्री
अमरजीत चावला ने कहा-
“मेरे पास कोई नोटिस अब तक नहीं आया है। मैं कांग्रेस का अनुशासित सिपाही हूं। पत्र आएगा तो तथ्यों के साथ जवाब दूंगा। सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है मुझे उस पर कुछ नहीं कहना”।