अरुण तिवारी, BHOPAL. चुनावी मौसम में दलबदल की बयार खूब चल रही है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ही दलबदल का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बीजेपी के कुछ नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इनमें बुंदेलखंड की रोशनी यादव और नीरज शर्मा शामिल हैं। वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे और बहू ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली। वहीं मीडिया पर्सन क्षमा त्रिपाठी ने बीजेपी की सदस्यता ले ली।
हाथ के साथ बीजेपी नेता
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं का हुजूम और गाडियों का जमघट लगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक के बाद एक बीजेपी नेताओं के गले में कांग्रेस का गमछा डाल रहे थे। सागर, निवाड़ी,दतिया, सतना और शिवपुरी के नेता बीजेपी से कांग्रेस मे शामिल हुए। शिवपुरी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा ने भी कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली। वहीं रेगांव से बीजेपी के पूर्व विधायक जुगल किशोर बागरी के बेटे और बहू कांग्रेस मे शामिल हुए।
सीएम शिवराज की कलाकारी की राजनीति का पर्दाफाशः कमलनाथ
जुगल किशोर बागरी के बेटे देवराज बागरी और बहू वंदना बागरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि अब सीएम शिवराज सिंह चौहान की कलाकारी की राजनीति का पर्दाफाश हो गया है और अब उनकी विदाई का वक्त नजदीक आ चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि निवाड़ी, सागर, दतिया जिले से बीजेपी के प्रभावशाली नेता कांग्रेस में शामिल हुए है। बीजेपी में भगदड़ मची हुई है। बीजेपी में भगदड़ रोकने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की खबरे चल रही हैं।
बीजेपी में शामिल हुईं मीडिया पर्सन क्षमा त्रिपाठी
वहीं बीजेपी में मीडिया पर्सन क्षमा त्रिपाठी शामिल हुईं। केन्द्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने क्षमा को पार्टी की सदस्यता दिलवाई। क्षमा न्यूज चैनल में काम करती थीं। इस मौके पर क्षमा त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी मुझे जो अवसर प्रदान करेगी मैं उसका बखूबी निर्वहन करूंगी।