BHOPAL. मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधनी विधानसभा में संघ के सैनिक स्कूल का भूमिपूजन करेंगे। पूर्व सीएम शिवराज के गढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ये बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। ये प्रदेश में संघ का पहला सैनिक स्कूल है, जो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में खुलने जा रहा है। देशभर में पीपीपी मोड के तहत 21 सैनिक स्कूलों को स्वीकृति मिली है। India
कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे
संघ मध्य प्रदेश में अपने निजी सैनिक स्कूल खोलने जा रहा है, जिसकी शुरुआत सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के ग्राम बगवाड़ा से होगी। कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई वीआईपी शामिल होंगे। इसमें संघ से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
केंद्र निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साझेदारी में खोलेगी स्कूल
जानकारी के मुताबिक करीब 40 एकड़ जमीन पर संघ का निजी सैनिक स्कूल बनेगा। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजना से सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का निर्माण होगा। केंद्र सरकार निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साझेदारी से ये स्कूल खोलने जा रही है, जिसमें 21 सैनिक स्कूल भी खोले जाएंगे। देशभर में पीपीपी मोड के तहत 21 सैनिक स्कूलों को स्वीकृति मिली है, जिसमें एमपी में प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का भूमिपूजन होगा।
पूर्व सीएम शिवराज भी मौजूद रहेंगे
प्रदेश में संघ के पहले सैनिक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वारानंद ब्रहचारी महर्षि उत्तम स्वामी, संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, सीएम मोहन यादव, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कई लोग शामिल होंगे। जनसंपर्क से जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक सीएम मोहन यादव भोपाल से प्रस्थान कर 3.10 पर बगवाड़ा पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज भी मौजूद रहेंगे।
शूटिंग, घुड़सवारी के साथ नियुद्ध और समता का भी प्रशिक्षण
इस स्कूल में अन्य सैनिक स्कूलों की तरह पोर्ट्स ग्राउंड, एथलेटिक ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज भी होगी। स्कूल में सूर्य नमस्कार, योग-व्यायाम का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। संघ की शाखा में सिखाए जाने वाले नियुद्ध, समता और दण्ड की भी यहां ट्रेनिंग देने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी अभी किसी ने अधिकारिक पुष्टी नहीं की है।