मध्यप्रदेश बीजेपी में अटकलों का दौर; शाह का अचानक बना भोपाल आने का कार्यक्रम, कल आएंगे

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश बीजेपी में अटकलों का दौर; शाह का अचानक बना भोपाल आने का कार्यक्रम, कल आएंगे

BHOPAL. गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार,11 जुलाई को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। शाह से आज यानी 10 जुलाई को वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही शाह का भोपाल आने का कार्यक्रम बना है। अचानक बने इस दौरे को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं। हालांकि, हमारे सूत्रों के मुताबिक शाह भोपाल में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। हमारे सूत्रों के मुताबिक शाह के इस अचानक बने दौरे को सत्ता या संगठन में होने वाले किसी भी तरह के बदलाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।



कामकाज का औपचारिक बंटवारा भी अहम मुद्दा होगा



शाम 7.30 बजे से पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही चुनाव के लिए बनाई गई समितियों का प्रेजेंटेशन भी होगा। इसके साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि चर्चा में कामकाज का औपचारिक बंटवारा भी एक अहम मुद्दा होगा। गौरतलब है कि हाल ही में पार्टी ने तेज-तर्रार नेता भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है।



एमपी दौरे पर अमित शाह का कार्यक्रम




  • केंद्रीय गृहमंत्री शाह कल शाम आएंगे भोपाल।


  • बीजेपी कार्यालय में अमित शाह करेंगे बैठक।

  • शाम 7:30 बजे से होगी बैठक।

  • बीजेपी कार्यालय में 4 घंटे तक होगी बैठक।

  • चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा।

  • चुनाव के लिए बनी समितियों का होगा प्रजेंटेशन।



  • खबर अपडेट हो रही है...


    MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh BJP मध्यप्रदेश बीजेपी round of speculations in BJP Amit Shah will come to Bhopal tomorrow Shah's sudden program बीजेपी में अटकलों का दौर अमित शाह कल भोपाल आएंगे शाह का अचानक बना कार्यक्रम