नए मंत्रियों की शपथ के समय कुत्ते के रोने पर ट्वीट वॉर, कांग्रेस ने लिखा- अशुभ संकेत, BJP बोली- कांग्रेस अंधविश्वास फैला रही

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नए मंत्रियों की शपथ के समय कुत्ते के रोने पर ट्वीट वॉर, कांग्रेस ने लिखा- अशुभ संकेत, BJP बोली- कांग्रेस अंधविश्वास फैला रही

BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार में शनिवार, 26 अगस्त कैबिनेट का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के समय पर ही बाहर एक कुत्ता रोने लगा। बस, इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया कि यह अशुभ संकेत। इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने भी ट्वीट के जरिए कांग्रेस को अंधविश्वास फैलाने वाला बता दिया। सुबह से वायरल हो रहे ट्वीट से मध्यप्रदेश की राजनीति में अब कुत्ते ने भी एंट्री ले ली। वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता कुत्ते के रोने के अर्थ को लेकर अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। इंटरनेशनल डॉग डे पर कुत्ते को लेकर इस ट्वीट वॉर के संयोग को कहना गलत नहीं होगा कि अजब एमपी की गजब राजनीति...  



 ये भी पढ़ें...






ट्विटर वॉर की ऐसे हुई शुरुआत 



दरअसल, कई दिनों की अटकलों के बाद शनिवार, 26 अगस्त को राजभवन में मध्यप्रदेश के कैबिनेट विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस शपथ ग्रहण समारोह में दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री को शपथ दिलाई जा रही थी। राजभवन के भीतर शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा था तीन मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे और बाहर कुत्ता रो रहा था जिसे कांग्रेस नेताओं ने स्टार बना दिया। कांग्रेस नेता अवनीश सिंह बुंदेला ने जहां कुत्ते के रोने को गूगल के संदर्भ से जोड़ते हुए इस कैबिनेट विस्तार को अपशगुन बता दिया, वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस को अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि अब कहीं कुत्ते के रोने से, श्री नाथ जी भावी मुख्यमंत्री कहलाएंगे...?



ये भी पढ़ें...






बुंदेला ने ट्वीट में लिखा, कुत्ते के रोना अशुभ संकेत




— awanish singh bundela (@awanish_INC) August 26, 2023



मान्यता है कि इससे आसपास के वातावरण में नकारात्मकता फैलती है। शकुन शास्त्र के मुताबिक कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर कोई मुसीबत आने का संकेत है। इसे भयानक या खराब समय का संकेत माना जाता है और इसका मतलब होता है कि कुछ बुरा होने वाला है या घर में खुशियां कम होने वाली हैं। कहा जाता है कि कुत्ते का रोना मतलब आने वाले समय में किसी की मौत की पूर्व सूचना होता है। आज शपथ ग्रहण के समय एक कुत्ता राज भवन के दरवाजे पर रो रहा था। कुत्ते के रोने का यह अर्थ गूगल पर भी लिखा है।



ये भी पढ़ें...






बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा, कुत्ता मायूस नहीं खुश है




— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 26, 2023



कुत्ते को जब पता चला कि कांग्रेस उसके रोने का वीडियो दिखाकर, मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने  के दावे कर रही है, सपने देख रही है। वर्तमान सरकार के अशुभ की बात कर रही है, अंधविश्वास फैला रही है तो वह रोना छोड़ खुशी से डांस करने लग गया, खुशी से मस्ती में झूमने लग गया। ये क्या..? ट्विटर, होर्डिंग, पोस्टर, पंचांग के बाद अब कुत्ते के रोने से बनने वाली कांग्रेस की सरकार। वो भी गई....वो भी नहीं चाहता है कि मेरा रोना दिखाकर यह सरकार बनाने के झूठे सपने लोगों को दिखाए। भावी, अवश्यंभावी जी का सपना एक बार फिर धूमिल।


बीजेपी कांग्रेस अंधविश्वास फैला रही कांग्रेस अशुभ संकेत कुत्ते के रोने पर ट्वीट वॉर मप्र में तीन मंत्रियों ने ली शपथ Cabinet expansion in Madhya Pradesh BJP Congress spreading superstition Congress inauspicious sign मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार tweet war on dog crying three ministers took oath in MP