केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रदेश के किस मंत्री को कहा झपटमार; सुनकर मुस्कराते रहे मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर ललवानी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रदेश के किस मंत्री को कहा झपटमार; सुनकर मुस्कराते रहे मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर ललवानी

संजय गुप्ता, INDPORE. इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 41 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने मप्र के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को लुटेरा बता दिया। शेखावत ने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट इंदिरा आवास योजना के लुटेरे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 50 हजार से एक लाख इंदिरा आवास योजना के घर बनते थे उसमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में ले जाते थे। मुख्यमंत्री से छीन झपटकर तुलसी सिलावट जैसे मंत्री अपने विधानसभा में ले जाते थे और उसमें भी पावरफुल सरपंच तुलसी सिलावट की जेब से छीनकर अपने कार्यकर्ता के या अपने भाई के घर बनवा दिया करते थे, लेकिन सामान्य गरीब को योजना में आवास नहीं मिलता था। 





तुलसी से भी छीनकर ले जाते थे आवास





केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि देशभर में बने इंदिरा आवासों की संख्या होती थी 50 हजार से 1 लाख, जबकि हिंदुस्तान में केवल ग्रामीण क्षेत्र में 19 करोड़ 40 लाख परिवार रहते हैं। बनने वाले एक लाख आवास में से कितने आवास ग्रामीणों को मिल सकते हैं और कितने लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकता है। बनने के बाद जब 1 लाख आवासों का बंटवारा शुरू होता था तो उसमें भी जो राज्य का मुख्यमंत्री सर्वाधिक हिस्सा अपने क्षेत्र में ले जाता था। मुख्यमंत्री के हिस्से में से भी तुलसी सिलावट जैसा मंत्री छीन झपटकर आधा हिस्सा अपने विधानसभा क्षेत्र में ले जाते थे। तुलसी जी अगर हजार-पांच सौ मकान लेकर आ जाते तो उसमें से पावरफुल सरपंच और मुखिया तुलसी जी की जेब से निकाल कर ले जाते थे। मुखिया जी को 3-4 मकान, सरपंच जी को 3-4 मकान हिस्से में आते थे। वह देखता था कि अपने किस कार्यकर्ता का घर बनवा दूं जो बूथ पर बैठने वाला है या मेरे भाई-भतीजे के घर बनवा दूं। सामान्य गरीब व्यक्ति हमेशा टकटकी लगाकर आशा की दृष्टि से देखता था और देखता ही रह जाता था, 70 साल केवल इसी व्यवस्था के चलते बीत गए।





यह खबर भी पढ़ें





मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग के मेडिकल स्टूडेंट और चयनित सब इंजीनियर्स ने भीख मांगकर सरकार का किया विरोध





उधर... तुलसी ने की सांसद की भगवान से तुलना





अपने संबोधन के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ने सांसद शंकर लालवानी की तुलना भगवान शिव से कर दी। उन्होंने कहा कि यह वह शंकर जी हैं जिन्होंने पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। सिलावट ने सांसद को देखते हुए कहा कि सावन का पवित्र महीना है, शंकर जी आपका दिन है, पूरे राष्ट्र में सावन का महीना चल रहा है। शेखावत जी ये ऐसी तुलसी और शंकर की जोड़ी है जैसे शिव और ज्योति की जोड़ी हो।





यह खबर भी पढ़ें





छिंदवाड़ा की बेटी शिवानी पवार ने जीता भारत के लिए गोल्ड मेडल, कनाडा में कुश्ती प्रतियोगिता में जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान





विकास पर्व के दौरान सांवेर में हुआ था आयोजन





विकास पर्व के दौरान शुक्रवार को इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 41 करोड़ रुपए से अधिक लागत के सिंचाई, पेयजल और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास/लोकार्पण केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के मांगलिया और चंद्रावतीगंज में आयोजित विशाल जनसम्मेलन में किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।





यह खबर भी पढ़ें





नैनपुर नगर परिषद के सीएमओ को जबलपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जानिए किस काम के लिए मांगी थी रिश्वत





मध्यप्रदेश ने गेंहू के उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ दिया





केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिंचाई सुविधा के विस्तार में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। इसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश ने गेंहू उत्पादन के क्षेत्र में पंजाब को पीछे छोड़ दिया हैं। मध्यप्रदेश गेंहू उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में अव्वल स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, इंदौर और सांवेर क्षेत्र के विकास में धन राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर क्षेत्र हुये विकास कार्यों की जानकारी दी।



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश MP Shankar Lalwani मंत्री तुलसी सिलावट Minister Tulsi Silavat Union Minister Gajendra Shekhawat केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत Gajendra Shekhawat called which minister a robber गजेंद्र शेखावत ने किस मंत्री को कहा लुटेरा सांसद शंकर ललवानी