संजय गुप्ता, IMDORE. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियां बताने के लिए शनिवार को इंदौर में थी। इस दौरान उन्होंने पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक को लेकर जमकर तंज कसा और कहा कि शेर को मारने के लिए भेड़िये भले ही एकत्र हो जाएं, लेकिन वह शेर का शिकार फिर भी संभव नहीं हैं। वैसी भी मोदीजी पर तो मां, बहनों का आशीर्वाद है, फिर उनका शिकार तो हो ही नहीं सकता है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव के पैर छूकर ममता दीदी बाहर निकली, इन्हीं को वह भ्रष्ट कह चुकी है। ममता दीदी के बाल कांग्रेसियों ने खीचें थे। अब यह सभी एकता की बात कर मोदी जैसे शेर का शिकार करने की सोच रहे हैं, जो संभव ही नहीं है। विपक्ष के निशाने पर वैसे भी मोदी नहीं आप (आमजन) है, वह आपकी तिजोरी लूटना चाहते हैं। ईरानी ने कहा कि आज मोदी के कारण देश आंखों में आंखे देखकर बात करता है।
अमेठी में पहले लगा गांधी परिवार ने सिंगापुर बना दिया होगा
अमेठी को लेकर भी ईरानी ने कहा कि 50 साल से यहां से गांधी परिवार का ही राज रहा है, जब मैं अमेठी गई तो सोचा था कि गांधी परिवार ने तो उसे सिंगापुर बना दिया होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। आठ लाख घरों में शौचालय नहीं थे, लोगों के पास घर नहीं था, यहां की 98 फीसदी आबादी ग्रामीण की है। अब मोदी सरकार के बाद यहां दो लाख शौचालय बनवाए गए। 90 हजार घर बनाए जिससे साढ़े तीन लाख आबादी को घर मिल चुका है।
सीएम शिवराज की तारीफ भी की
बास्केटबाल कॉम्पलेक्स में हुई सभा में उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पहले महिलाओं को लक्ष्मी बनाया और अब लाड़ली बहना बना रहे हैं। अमेरिका में वंदे मातरम जय घोष गौरव की बात है और इसकी शुभकामनाएं जनता को जाती है की उन्होंने मोदी जी को प्रधान सेवक चुना है। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ ही नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, गोविंद मालू, नरेंद्र सलूजा व अन्य उपस्थित थे।
56 दुकान में लिया पानीपुरी का लुत्फ
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार शाम साढ़े चार बजे इंदौर पहुंची। हालांकि, ईरानी का कार्यक्रम सुबह दो बजे पहुंचने का था, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट लेट होने के चलते वे शाम को पहुंची। एबी रोड स्थित श्रीमाया होटल में ईरानी ने बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा कर पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए लोक नीति पर बात की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को अब आंख झुकाकर नहीं आंख से आंख मिलाकर बात करने वाला देश बना दिया है। ईरानी देर शाम 56 दुकान भी पहुंची यहां उन्होंने पेटिस और पानी पुरी का लुत्फ उठाया।
यह खबर भी पढ़ें
बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा में महिलाओं ने रखे सुझाव
होटल मे बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा में अधिकांश विविध संगठनों, एनजीओ से जुड़ी महिलाएं थी। इन्होंने ड्रग्स पर रोक से लेकर महिलाओं के ड्रेस कोड तक अनिवार्य करने की बात कही। कुछ महिलाओं ने शादी की उम्र 21 साल करने, शिक्षा फ्त करने, नौकरी के साथ स्कॉलरशिप भी मिलते रहने, मूक-बधिर महिलाओं के लिए वीडियो कॉल हेल्पलाइन शुरू करने जैसी बातें रखी। वहीं ईरानी ने कहा कि अमेरिका के साथ मोदी द्वारा माइक्रॉन इंक एमओयू की घोषणा हुई। 2.7 बिलियन डालर लागत की एक सेमी कंडक्टर असैंबली लाइन और रिसर्च फैसिलिटी भारत में स्थापित की जाएगी। यह लाइन लगाने से क्या प्रभाव होगा। हमारे पास हाल में जीतने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं वह सब उस सेमी कंडक्टर से जुड़े हुई हैं। हम सेमी कंडक्टर के लिए कई देशों पर निर्भर हैं। 2014 में ब्रॉडबैंड कनेक्शन 6 करोड़ थे, लेकिन आज वह कनेक्शन 81 करोड़ हो चुके हैं। मोदी जी के अमेरिका दौरे में एक अवसर और भारत को मिला है GE स्पेस का एमओयू हुआ है, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के साथ कि जेट इंजन भारत में ही बनेंगे। कुछ लोग इसे सिर्फ जेट इंजन की दृष्टि से देखेंगे, लेकिन अमेरिका ने आज तक किसी देश को यह टेक्नोलॉजी ट्रांसफर नहीं की। पहली बार भारत को दी है। ऐसी व्यवस्था मोदी जी ने की है। मोदी जी एविएशन और कॉम्बैट एयर क्राफ्ट मैन्युफैक्चरर में देश को विश्व में पहले स्थान पर देखना चाहते हैं। विपक्षी दलों के निशाने पर मोदी नहीं आप हैं।