मप्र में लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर; पंजीयन से छूटी महिलाओं को दौबारा मौका, आयु सीमा भी घटेगी, जानें अगली किस्त कब आएगी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र में लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर; पंजीयन से छूटी महिलाओं को दौबारा मौका, आयु सीमा भी घटेगी, जानें अगली किस्त कब आएगी

BHOPAL. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाभार्थियों महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। पहली किस्त मिलने के बाद प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को अगले महीने दूसरी किस्त का लाभ मिलेगा। वहीं योजना में जो महिलाएं पंजीयन नहीं करा पाई हैं, उनका दोबारा पंजीयन का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही अब न्यूनतम 21 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा।



10 जुलाई में आएगी अगली किस्त



खबर है कि इस योजना की दूसरी किस्त 10 जुलाई को बहनों के खाते में क्रेडिट की जाएगी और खास बात ये है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद जुलाई की इस तारीख को पैसे ट्रांसफर करेंगे। चुंकी योजना के लागू होने से पहले ही यह तय किया गया था कि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में किस्त के 1000 रुपए जारी किए जाएंगे। इससे पहले 10 जून को 1.25 करोड़ बहनों के खाते में पहली किस्त जारी की गई थी।



जुलाई में फिर से भरे जाएंगे फॉर्म



मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की तारीख 1 जुलाई से 15 अगस्त तक बताई जा रही है। लाड़ली बहना फार्म भरने के लिए महिलाओं को सभी नियम व शर्तों का पालन करना जरूरी है। ऐसा न करने पर उनके फॉर्म रिजेक्ट हो सकते हैं। आप अपने वार्ड ऑफिस में जाकर लाड़ली बहना योजना का भर सकेंगे। लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली बहनों के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर, समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र और आवेदक की फोटो होना आवश्यक है।



5000 रुपए जीतने का सुनहरा मौका



इसके अलावा लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं अपने मन की बात साझा कर अब पांच हजार रुपए भी जीत सकती है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग एमपी माय गव पोर्टल पर प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है, जिसमें 5 जुलाई तक प्रविष्टि मंगाईं गई हैं। इसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 5000 रुपए प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। www.mp.mygov.in पर पोर्टल में प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 5 जुलाई है।



जानिए प्रतियोगिता के नियम और शर्ते




  • प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा।


  • पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा।

  • प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा।

  • प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गांव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा।

  • एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी।

  • प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा।

  • इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा।

  • प्रविष्टियां विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित और आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी।


  • पंजीयन से छूटी महिलाओं को दौबारा मौका लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर MP News Age limit will also decrease second chance for women left out of registration good news for dear sisters Madhya Pradesh एमपी न्यूज मध्यप्रदेश आयु सीमा भी घटेगी
    Advertisment