PM MODI : रविवार ईसाइयों से जुड़ा, हिंदुओं से नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड में रैली करने पहुंचे। अपने संबोधन में उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उनका एक बयान सुर्खियों में तब आ गया, जब उन्होंने कहा है कि रविवार ईसाई समाज से जुड़ा है हिंदू समाज से नहीं...

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
ीूीूै

प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर अपने दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि रविवार ईसाई समाज से जुड़ा है और हिंदू समाज से नहीं। उन्होंने ये भी कहा है कि जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी मनाता था। ये परंपरा तब से शुरू हुई। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर विपक्ष ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है

PM ने झारखंड के दुमका में रैली करते हुए बोला कि हमारे देश में जब अंग्रेज राज करते थे तो वो छुट्टी रविवार को मनाते थे। रविवार ईसाई समाज का पवित्र दिन है। रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है ईसाई समाज से जुड़ा है। 200-300 साल से यहां चल रहा है। अब उन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी। उनके बयान के बाद विपक्ष ने उनपर जमकर हमला बोला है।

क्या कहा कांग्रेस ने PM मोदी के बयान पर 

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब रविवार से भी आपत्ति है। रविवार की छुट्टी ईसाइयों के प्रभाव से शुरू हुई है ये हिंदू संस्कृति में नहीं है। पूरा देश पूरा विश्व फिर हँस रहा है। मोदी जी जो बेरोजगार हैं। वो संडे को भी बेरोजगार हैं और मंडे को भी।  पेट्रोल की कीमत संडे को भी सौ रुपए की होती है और मंडे को भी। 

वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने PM मोदी के रविवार वाले बयान पर तंज कसा है और रविवार से जुड़े तथ्यों को सामने रखा है।

ये भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में परिवार के 8 सदस्यों को युवक ने कुल्हाड़ी से काटा और खुद लगा ली फांसी

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रविवार ईसाइयों से जुड़ा PM Modi प्रधानमंत्री मोदी झारखंड के दुमका में रैली कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा pm modi ke byaan par controversy pm modi ka apattijanak byaan