BJP के लिए और बिगड़े हालात, शिवराज के मंत्री हुए आमने-सामने, बंद कमरे में लगा शिकायतों का अंबार!
होम / मध्‍यप्रदेश / BJP के लिए और बिगड़े हालात, शिवराज के मं...

BJP के लिए और बिगड़े हालात, शिवराज के मंत्री हुए आमने-सामने, बंद कमरे में लगा शिकायतों का अंबार!

The Sootr
May 24, 2023 07:00 PM

कंगाली में आटा गीला. यही हाल इन दिनों मंध्यप्रदेश बीजेपी का हो चुका है. खासतौर से शिवराज सिंह चौहान की उस कैबिनेट का जिसका वो बीते करीब 17 सालों से सबसे प्रमुख चेहरा हैं. बाकी चेहरे जुड़ते हैं अलग होते हैं या बदल जाते हैं. लेकिन शिवराज वहां ज्यों के त्यों है. उस कैबिनेट का हाल ये है कि सबसे पुरानी साथी ही शिवराज सिंह चौहान पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. उससे भी गंभीर बात ये है कि मसला उस जगह से जुड़ा है जिस जिले से कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्री है. मामला उस जिले से जुड़ा है जहां बीजेपी सबसे मजबूत है. मामला उस जगह से जुड़ा है जहां कुछ ही दिन में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है. उस जगह के विधायकों ने अपने ही मुखिया  खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराजगी ऐसे मंत्री को लेकर है  जो सीएम के करीबी बताए जाते हैं. और उन्हें शह देने का ठीकरा कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री ने शिवराज के सिर ही फोड़ा है.

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media