कंगाली में आटा गीला. यही हाल इन दिनों मंध्यप्रदेश बीजेपी का हो चुका है. खासतौर से शिवराज सिंह चौहान की उस कैबिनेट का जिसका वो बीते करीब 17 सालों से सबसे प्रमुख चेहरा हैं. बाकी चेहरे जुड़ते हैं अलग होते हैं या बदल जाते हैं. लेकिन शिवराज वहां ज्यों के त्यों है. उस कैबिनेट का हाल ये है कि सबसे पुरानी साथी ही शिवराज सिंह चौहान पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. उससे भी गंभीर बात ये है कि मसला उस जगह से जुड़ा है जिस जिले से कैबिनेट में सबसे ज्यादा मंत्री है. मामला उस जिले से जुड़ा है जहां बीजेपी सबसे मजबूत है. मामला उस जगह से जुड़ा है जहां कुछ ही दिन में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है. उस जगह के विधायकों ने अपने ही मुखिया खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराजगी ऐसे मंत्री को लेकर है जो सीएम के करीबी बताए जाते हैं. और उन्हें शह देने का ठीकरा कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री ने शिवराज के सिर ही फोड़ा है.
No comment yet
कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर फिर आया नेता प्रतिपक्ष का बयान, क्या बोले गोविंद
रिजल्ट से जुड़े पोस्टर पर मचा बवाल, प्राइवेट स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप; क्या बोले SP-कलेक्टर
क्या BJP-कांग्रेस CM के चेहरे के साथ नहीं लड़ेंगी चुनाव, MP में कैसे और क्यों बदले चुनावी समीकरण?
कमलनाथ ने तैयार किया जीत का फॉर्मूला, इन नेताओं को नजरअंदाज कर 150 सीटें जीतने की तैयारी!
पाप-पुण्य का नापतौल करने में खंभों के बीच बुरे फंसे बीजेपी विधायक, वीडियो हुआ वायरल