/sootr/media/media_files/2025/04/06/zGCSaFhEgo9NMOiV4pF8.jpg)
रायपुर : हाल ही में छत्तीसगढ़ में कुछ आईपीएस के यहां सीबीआई का छापा पड़ा। यह छापा बहुत चर्चा में है क्योंकि इस बार इसकी जद में सीनियर आईपीएस आ गए। लेकिन हम जो बात बताने जा रहे हैं कि इनमें से एक अफसर पर बीजेपी के नेता की कृपा होने जा रही थी।
इस अफसर की सिफारिश और अफसर को लेकर ये नेता, सीएम हाउस भी पहुंचे। काम तो हुआ नहीं सीबीआई का छापा अलग पड़ गया। वहीं भाईसाहब की कृपा हो तो सब संभव है,यह निगम मंडल आयोगों की सूची में सामने आ गया। छत्तीसगढ़ की ऐसी ही अनसुनी राजनीतिक और प्रशासनिक खबरों के लिए पढ़िए द सूत्र का साप्ताहिक कॉलम सिंहासन छत्तीसी।
ये खबर भी पढ़ें... बाहरी स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार, बस करना होगा ये काम
जिस पर नेताजी ने की कृपा,उसी पर पड़ा सीबीआई का छापा
छत्तीसगढ़ में जबसे बीजेपी की विष्णु सरकार बनी है तभी से बाहरी नेताओं की खूब तूती बोल रही है। वे अपना और अपनों का काम चुटकियों में करवाते हैं। वे हैँ तो दूसरे प्रदेश के लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी में सबसे प्रभावशाली नेता हैं। हाल ही में वे सीएम के पास एक आईपीएस अफसर को लेकर पहुंचे। ये वही अफसर हैं जो संघ को फूटी आंख नहीं सुहाते। नेताजी ने सीएम से इन साहब की सिफारिश की। सिफारिश इस बात की थी इनको किसी अच्छी जगह पोस्टिंग दी जाए।
ये अपने वाले ही हैं। इससे पहले कि सीएम इस ऑर्डर को अमल में लाते इन अफसर के यहां सीबीआई का छापा पड़ गया। सीबीआई का छापा जिन आईपीएस और एसपीएस अफसरों के यहां पड़ा वे सभी भूपेश सरकार में सीएम के करीबी माने जा रहे हैं। और यह छापा महादेव सट्टा में प्रोटेक्शन मनी लेने की शिकायत पर पड़ा है। लेकिन हैरानी की बात है कि इन पर ही बीजेपी नेताओं की कृपा हो रही है जिसमें अच्छी पोस्टिंग की सिफारिश शामिल है। अब आप ही बताइए कि यह रिश्ता क्या कहलाता है।
ये खबर भी पढ़ें... नरेंद्र मोदी किराए की कार से अटल जी की सभा के लिए जुटाते थे भीड़
भाईसाहब की पारखी नजर
बीजेपी या संघ में भाईसाहब की पदवी पर बैठे जो लोग हैं वे बहुत पारखी होते हैं। उनकी दिव्य दृष्टि भी कमाल की होती है। उनको वो भी दिख जाता है जो सूक्ष्मदर्शी से भी दिखाई नहीं देता। बुधवार रात में निगम मंडल आयोग की सूची जारी हुई। इस सूची में एक सुंदर सा नाम है। कार्यकर्ताओं के लिए यह नाम अनजान सा बना हुआ है। कार्यकर्ता जोर लगा रहे हैँ कि उसको उन्होंने कब पार्टी दफ्तर में देखा था।
कब पार्टी के जंगी प्रदर्शनों में देखा था या फिर कब पार्टी की अंदरूनी रणनीतिक टीम में काम करते देखा था। या फिर कांग्रेस शासनकाल में इस हस्ती ने कौन सा प्रचंड प्रतिरोध खड़ा कर दिया था। ज्यादातर को ये भी पता नहीं कि ये महान हस्ती है कौन। पता नहीं किस महान नेता की दिव्य दृष्टि पड़ने की वजह से उसका ये राजयोग प्रबल हुआ है।
जाहिर सी बात है भाईसाहब की कृपा है कि जिसने बीजेपी कार्यालय की सीढ़ियां नहीं चढ़ीं उसे भी इस सूची में बड़ा पद मिल गया। इस सूची में एक और विशेष बात है। इसमें कार्यकर्ता की योग्यता पर नहीं बल्कि जाति पर पद दिया गया है। भाई ये तो कमाल की ही बात है। जब ऐसा कमाल होगा तो फिर सूची बनाने वाले लोगों की सोच पर करारा प्रहार भी होगा और वो हो भी गया।
ये खबर भी पढ़ें... करोड़ों की लागत से बन रहा टेलरिंग सेंटर , 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार
व्यापारी देंगे चुनाव के लिए पैसा
विधानसभा चुनाव बिहार का और पैसा लगाएंगे छत्तीसगढ़ के व्यापारी। यहां तो कुछ ऐसा ही हो रहा है। बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं ने जिसमें दूसरे राज्य के प्रभावशाली नेता भी शामिल हैं, छत्तीसगढ़ के व्यापारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन व्यापारियों की संख्या ज्यादा थी जो छत्तीसगढ़िया नहीं बल्कि दूसरे राज्य से ताल्लुक रखते हैं।
इन व्यापारियों से बिहार के विधानसभा चुनाव में पैसा लगाने को कहा गया। इनकी मीटिंग भी सीएम हाउस में कराई गई। व्यापारियों से कहा गया कि तुम्हारा पूरा खयाल रखा जाएगा। यानी तुम्हारी भी जय जय, हमारी भी जय जय।
ये खबर भी पढ़ें... बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच क्यों हुई 55 करोड़ की डील
छत्तीसगढ़ सीबीआई छापा | Chhattisgarh CBI Raids | Chhattisgarh BJP | CM Vishnudev Sai | छत्तीसगढ़ आईपीएस अफसर | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today