/sootr/media/media_files/2025/04/06/wYJYIrjUBZyQl9Y5ZvW6.jpg)
छत्तीसगढ़ में 6 अप्रैल 1980 को बनी बीजेपी रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है। एक समय था, जब कांग्रेस का दबदबा इतना था कि प्रदेश में बीजेपी का नाम भी नहीं लिया जाता था। हालांकि, अब वही बीजेपी न सिर्फ सत्ता में है, बल्कि कांग्रेस को हाशिए पर धकेल चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें... बाहरी स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार, बस करना होगा ये काम
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की मजबूती से नींव रखने वालों में कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी, राजमाता सिंधिया, लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, जेपी नड्डा, सौदान सिंह, राम प्रताप सिंह और दिलीप सिंह जूदेव का नाम शामिल हैं। इन दिग्गजों ने न सिर्फ संगठन खड़ा किया, बल्कि जनमानस के बीच भरोसे की जड़ें जमाईं।
ये खबर भी पढ़ें... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी
नरेंद्र मोदी भी यहां तैयार कर रहे थे माहौल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय के अनुसार साल 1998 में नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश ( MP ) का प्रभारी बनाया गया था। वे छत्तीसगढ़ भी आते थे। तब मोदी प्रदेशभर में घूमकर संगठन की बैठक लेते थे। साय के अनुसार मोदी अक्सर बस्तर इलाके में चर्चित गोयल धर्मशाला में रुकते थे। भोपाल में भी एक कमरा मोदी ने ले रखा था, वहां भी रहते थे।
ये खबर भी पढ़ें.. DSP ने हैवानियत की हदें पार कीं...रॉड से पीटा, सरकारी बंगले में रेप...
साल 1998 में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आने वाले थे। इस दौरान बस्तर में उनकी सभा होनी थी। जगदलपुर के लालबाग मैदान में भव्य पंडाल बना था। सारी व्यवस्था नरेंद्र मोदी संभाल रहे थे। यहां आते ही मोदी ने युवा मोर्चा और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। किराए की सुमो गाड़ी में जगदलपुर में मोदी घूमा करते थे। स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर मोदी ने भीड़ जुटाई थी।
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में ढहाए जाएंगे 300 मकान , 80 फीट चौड़ी होगी सड़क
FAQ
पीएम नरेंद्र मोदी | छत्तीसगढ़ बीजेपी | PM Narendra Modi | Atal Bihari Vajpayee | Chhattisgarh BJP | Changes in Chhattisgarh bjp | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी