Wine liquor available at the same shop from 1 April 2025 : छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री को लेकर बदलाव होने जा रहा है। अब देशी और विदेशी शराब की दुकानें अलग-अलग नहीं, बल्कि एक हो जाएंगी। एक ही जगह पर देशी और विदेशी शराब मिलेंगी। यह आगामी एक अप्रैल 2025 से शुरू होगी।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए इंडिगो की फ्लाइट 31 से, सप्ताह में 5 दिन
शराब की पहुंच बढ़ाना चाहती है सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 67 नई शराब दुकानों को हरी झंडी दी है। जहां पहले शराब की सुविधा नहीं थी, उन इलाकों में ये दुकानें खुलेंगी। संबंधित जिले का प्रशासन इस नई व्यवस्था को लागू करने में जुट गया है।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस ने खरीदे 150 करोड़ के वाहन, 250 करोड़ किराए में उड़ाए
दूसरी ओर आबकारी विभाग ने मौजूदा दुकानों को एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही नई दुकानों के लिए जगह तय करने का प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि इससे शराब की पहुंच बढ़ेगी और राज्य का राजस्व भी मजबूत होगा।
खुलेंगे शराब की 67 नई दुकानें
छत्तीसगढ़ में 674 शराब दुकानें हैं। इनमें 166 देशी, 239 विदेशी, 240 कंपोजिट और 29 प्रीमियम दुकानें शामिल हैं। अब राज्य में 67 नई दुकानों के साथ यह संख्या 741 हो जाएगी। राज्य सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शराब से 11 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन प्रदेश में अब तक 9 हजार 800 करोड़ रुपयों का राजस्व मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... होटल हुकुम्स ललित महल में कव्वाली में शराब पर कांग्रेस को आपत्ति
वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अभी एक हफ्ता ही बाकी है। ऐसे में 11 हजार करोड़ का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा। जानकारी के अनुसार नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में शराब से राजस्व का लक्ष्य 13 हजार करोड़ रुपए रखा गया है। नई नीति हासिल करने की कोशिश होगी।
ये खबर भी पढ़ें... मंत्री के काफिले की गाड़ियां टकराईं , दो विधायक की कार क्षतिग्रस्त
विदेशी शराब छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन | छत्तीसगढ़ शराब रेट | chhattisgarh Excise department | Excise Department | Excise Department's action