मेजबान एमपी चार गोल्ड जीतने के बाद भी पिछड़ा, एथलीट बुशरा खान ने अब गोल्ड जीता

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मेजबान एमपी चार गोल्ड जीतने के बाद भी पिछड़ा, एथलीट बुशरा खान ने अब गोल्ड जीता

बीपी श्रीवास्तव, BHOPAL.खेलो इंडिया यूथ गेम्स 5.0 में मेजबान मध्यप्रदेश ने खेलों के छठे दिन चार गोल्ड जीतने के बावजूद मेडल जीतने की रफ्तार कम रही। ट्रैक पर उभरकर सामने आई सिल्वर मेडलिस्ट बुशरा खान ने शनिवार को गोल्ड मेडल और जीतकर तात्या टोपे स्टेडियम में रोमांच पैदा कर दिया। बावजूद इसके एमपी मेडल टैली में पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया। एमपी ने 17 गोल्ड सहित 42 मेडल जीत लिए हैं। जिसमें दो गोल्ड बॉ​क्सर्स ने, एक एक गोल्ड एथलीट और जिम्ननास्ट ने जीता है। वहीं गत चैंपियन हरियाणा ने एक ही दिन में लम्बी छलांग लगाते हुए 13 गोल्ड जीत लिए और मेडल टैली में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। अब हरियाणा के कुल मेडल 21 गोल्ड सहित 42 मेडल हो गए हैं। महाराष्ट्र 18 गोल्ड लेकर दूसरे स्थान पर है। एमपी के लिए देर शाम जिम्नास्टिक में घनश्याम बिलोरे ने गोल्ड जीता है।



बुशरा खान के नाम रही स्टेडियम की शाम




publive-image

बुशरा खान ने तीन हजार मीटर में जीता गोल्ड मेडल




एमपी की स्टार एथलीट बुशरा खान ने 4 फरवरी की शाम जैसे की 3000 मीटर की रेस में बाजी मारी, वैसे की पूरे स्टेडियम में रोमांच छा गया। मेजबानी से जुड़े सारे खिलाड़ी और अधिकारी खुशी से झूम पड़े। बुशरा खान ने इस रेस में 10:04.29 सेकंड का समय निकाला। बुशरा खान ने एक दिन पहले 1500 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ एथलेटिक्स में एमपी के लिए दो मेडल जीतने वाली बुशरा पहली ए​थलीट बन गई हैं। 3000 मीटर का सिल्वर मेडल महाराष्ट्र की श्रुति श्रीधर (10:08.08) और ब्रांज मेडल हरियाणा की वंशिका (10:11.19) ने जीता।



एमपी के बॉक्सर्स ने दो गोल्ड सहित 13 मेडल जीते



तात्या टोपे स्टेडियम स्थित मल्टीपरपज हॉल के बॉक्सिंग रिंग में मेजबान एमपी के बॉक्सर्स ने अब तक का शानदार प्रदर्शन किया। इस इवेंट के अंतिम दिन यानी 4 फरवरी को एमपी के योगेश्वर दत्त और मालिका मोर ने प्रतिद्वद्वियों पर गोल्डन मुक्कों की वर्षा कर दी और दो गोल्ड जीते। इसके अलावा आयुष यादव, रुद्रजीत, कैफी और विनती फाइनल बाउट में हार गईं। सभी चारों को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा अनुराग सिंह, प्रशांत, ​अभिषेक तोमर और रिषभ सिंह सिकरवार ने लड़कों के वर्ग और खुशी सिंह, भूमि सिंह और राधिका जाटव ने लड़कियों के वर्ग में ब्रांज मेडल जीते हैं।

 


बुशरा खान ने अब गोल्ड जीता महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर हरियाणा टॉप पर मेजबान एमपी पिछड़ा Bushra Khan now won gold Maharashtra second host MP backward Haryana on top खेलो इंडिया यूथ गेम्स Khelo India Youth Game