/sootr/media/post_banners/b8c4025af6086caaef943cccf7dfd242a791c14b9c791b11c917d651220a20c3.png)
यूएस ओपन विमेंस सिंगल्स (US open Women's single) का खिताब 18 साल की ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू (Emma Raducanu) ने जीत हासिल की है। ब्रिटेन को 44 साल बाद ग्रैंड स्लेम (Grand Slam) मिल पाया है। एम्मा ने फाइनल में कनाडा (Canada) की 19 साल की लेला फर्नांडिस को 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा कर लिया।
रादुकानू और फर्नांडिस ने रचा इतिहास
रादुकानु और फर्नांडिस से पहले अब तक 50 से ऊपर वर्ल्ड रैंकिंग वाली तीन ही खिलाड़ी यूएस ओपन के फाइनल में अब तक पहुंच पाईं थीं। इनसे पहले क्लिजस्टर्स (अनरैंक्ड, 2009), स्लोएन स्टीफंस (नंबर 83, 2017) और वीनस (नंबर 66, 1997) ही पहुंची हैं। रादुाकानु की वर्ल्ड रैंकिंग 150 और फर्नांडिस की वर्ल्ड रैंकिंग 73 है।
ब्रिटेन ने जीता पदक
44 साल बाद एम्मा की वजह से ब्रिटेन को ग्रैंड स्लेम मिल पाया है। इनसे पहले 1977 में वर्जीनिया वेड (Virginia Wade) ने विवंबलडन में खिताब जीता था। वहीं रादुकानु 1968 के बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटिश खिलाड़ी भी है। वर्जीनिया वेड ने जीन किंग को हराकर खिताब जीता था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us