दुबई. आज IPL का आखिरी मुकाबला है। KKR(कोलकता नाइट राइडर्स) और CSK(चेन्नई सुपर किंग्स ) फाइनल खेलेगी। आज मैच शाम 7: 30 बजे है। देखने होगा कि कप्तान कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी मैच जीत पाते है या नहीं क्योंकि उनके सामने विश्व चैपियन इयोन मॉर्गन होंगे।
केकेआर दो बार मैच जीत चुकी है
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार फाइनल में पहुंचेंगे। CSK ने लगातार तीन बार जीत चुकी है। जबकि KKR ने दो बार जीत हासिल की है। 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने शानदार जीत हासिल की थी। अब देखना होगा कि मैच कौन सा मोड़ लेता है।
शाहरुख के लिए तोहफा
IPL में अभी तक 24 मैच हुए हैं जिनमें से 16 चेन्नई ने जीते है। कोलकाता ने 8 मैच जीते है। लास्ट के 5 मैच को देखा जाए तो चेन्नई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोलकता 4 मैच हार गई है। अटकलें ये भी है कि क्या शाहरुख खान मैच देखने के लिए दुबई आएंगे। बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे है। अगर कोलकता मैच जीत जाती है तो शाहरुख के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।