पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न का एक्सीडेंट हो गया। वॉर्न अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक राइडिंग कर रहे थे तभी बाइक फिसल गई और वो करीब 15 मीटर तक घसीटते गए। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है।
वॉर्न को नहीं आई गंभीर चोट
दुर्घटना के बाद वॉर्न ने कहा मैं थोड़ा पस्त, चोटिल और बहुत दुखी हूं। वॉर्न को गंभीर चोट नहीं है, लेकिन अगली सुबह उन्हें काफी दर्द था। एक्सीडेंट के बाद वॉर्न अस्पताल गए। उन्हें डर था कि कहीं उनका पैर या फिर हिप न टूट गए हो। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह 8 दिसंबर से शुरू हो रहे एशेज सीरीज में वो कमेंट्री करेंगे।
8 दिसंबर से एशेज में कमेंट्री की उम्मीद
माना जा रहा है कि शेन वॉर्न जल्द ही एशेज सीरीज के दौरान कॉमेंट्री करते हुए दिखेंगे। एशेज सीरीज का पहला मैच गाबा में 8 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी। टिम पेन ने एक महिला के साथ निजी चैट सार्वजनिक होने के बाद कप्तानी छोड़ दिया था। जिसके बाद पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube