विजय हजारे ट्रॉफी: हार्दिक पांड्या ने किया खेलने से इंनकार, इस कारण लिया फैसला

author-image
एडिट
New Update
विजय हजारे ट्रॉफी: हार्दिक पांड्या ने किया खेलने से इंनकार, इस कारण लिया फैसला

टीम इंडिया (India) के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने चोट के चलते आज होने वाले विजय हजारे टूर्नामेंट को खेलने से इनकार कर दिया है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन(BCA) ने जब हार्दिक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा कि वह उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण IPL में नहीं कर पाए गेंदबाजीहार्दिक फिलहाल मुंबई में रिहैब (rehab) में हैं। वह अपने आपको आने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रहे हैं। पांड्या काफी लंब समय से अपनी फिटनेस के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहें हैं। इसी कारण उन्होंने IPL में गेंदबाजी (Bowling) नहीं की थी। उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के कुछ मौकों पर ही गेंदबाजी की थी। वह भी उतनी प्रभावशाली नहीं थी, जिसके लिए हार्दिक जाने जाते हैं। फिटनेस के कारण इस समय हार्दिक का टीम इंडिया में रहना मुश्किल नजर आ रहा है।

IPL Bowling rehab fitness vijay hazare trophy senior Krunal Pandya India World Cup Hardik Pandya