नई दिल्ली. टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में बाहर होने वाली टीम इंडिया (Team India) 17 नवंबर से नई शुरुआत करने जा रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी (Captain Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में नई इबारत लिखने की कोशिश करेगी। द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे छोटे फॉर्मेट में मजबूत टीम तैयार करने के लिए सिर्फ 11 महीने होंगे।
भारतीय टीम में पांच ओपनर मौजूद
टीम इंडिया में T20 फॉर्मेट के पांच ओपनर हैं और उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारना चुनौतीपूर्ण होगा। रोहित और वाइस कैप्टन केएल राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं। किशन और गायकवाड़ के रूप में ज्यादा विकल्प होने के कारण भारत कुछ प्रयोग भी कर सकता है। वेंकटेश ने KKR की तरफ से अपने सभी रन बतौर ओपनर ही बनाए, लेकिन वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। सूर्य कुमार वर्ल्ड कप के दौरान अपनी लय हासिल नहीं कर पाए, लेकिन वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां देखकर चौथे नंबर पर तैयार करना चाहता है।
ऑस्ट्रेलिया का सोच कर टीम बनाएंगे द्रविड़-रोहित
टीम में जरूरी बदलाव और सुधार की दरकार है। भारत फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या से इतर देखने को मजबूर हुआ है। पंड्या चोटिल होने के कारण अपनी ऑलराउंड परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। रोहित और द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर खिलाड़ी की कैपेबिलिटी को परखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
वेंकटेश पर रहेगी सबकी निगाह
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को हार्दिक के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों से यह पता चल जाएगा कि उन्हें फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जा सकता है या नहीं। बैटिंग डिपार्टमेंट में भारत ज्यादा ‘पावर हिटर’ को रख सकता है। आईपीएल में वेंकटेश ने बेहतरीन हाथ दिखाए थे। आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने वाले जिन अन्य खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है, उनमें गायकवाड़, हर्षल, आवेश और चहल शामिल हैं। चहल को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला काफी विवादास्पद रहा था।
भारत को एक और पेसर की तलाश
बुमराह को सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है। ऐसे में भारत एक और तेज गेंदबाज की तलाश करना चाहेगा जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके। यूएई में भी देखा गया था अतिरिक्त तेजी फायदा पहुंचाती है। ऐसे में आवेश और सिराज पर सभी की निगाह रहेगी। भुवनेश्वर यूएई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें अपने पुराने रंग में लौटने का एक और मौका दिया गया है। जडेजा को विश्राम देने के कारण अक्षर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह भर सकते हैं। अश्विन के अंतिम 11 में बने रहने की संभावना है।
भारत-न्यूजीलैंड T20 रिकॉर्ड्स
कुल टी-20 मैच : 18
भारत जीता : 8
न्यूजीलैंड जीता : 9
बेनतीजा : 1