/sootr/media/post_banners/96f0e7e293a90f1314e10afee9f745732e11c7679560dade23f351627d4e3bea.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। इस जीत से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। यह भारतीय टीम की इस मैदान पर लगातार 7वीं जीत है। रविवार, 24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। 400 रन का टारगेट चेज करते हुए 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई।
आस्ट्रेलिया को बारिश के कारण मिला 317 का लक्ष्य
रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन बारिश के कारण उसे डकवर्थ लुइस मैथर्ड (DLS) से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई।
डेविड वॉर्नर ने मारी 30वीं फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने संयमित बल्लेबाजी की। उन्होंने वनडे करियर की 30वीं फिफ्टी जमाई। वॉर्नर 39 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के के सहारे 135.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट पतन
- पहला: मैथ्यू शॉर्ट - 9 रन: दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: स्टीव स्मिथ- 0 रन: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- तीसरा: मार्नस लाबुशेन- 27 रन: 13वें ओवर की 5वीं बॉल रवि अश्विन ने फ्लिपर फेंकी। लाबुशेन बोल्ड हो गए।
- चौथा : डेविड वॉर्नर- 53 रन : 15वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने LBW किया। उनकी बॉल को वॉर्नर राइट हैंड से बैटिंग कर रहे हैं, क्योंकि वॉर्नर को अश्विन के सामने परेशानी हो रही थी।
- पांचवां : जोस इंग्लिस- 6 रन : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर अश्विन ने LBW किया। बैटर ने DRS लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला नहीं पलटा।
- छठा : एलेक्स कैरी- 14 रन : 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां : कैमरून ग्रीन- 19 रन : 20वें ओवर में कैमरून ग्रीन रनआउट हो गए।
- आठवां : एडम जम्पा- 5 रन : 21वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
- नौवां : जोश हेजलवुड- 23 रन : 28वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने बोल्ड कर दिया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए शुरुआती विकेट
400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दस रन के अंदर टीम के दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को आउट किया।
इससे पहले...
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारतीय ओपनर शुभमन गिल (104 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम से कैमरून ग्रीन ने 2 विकेट लिए। जोश हेजलवुड, सॉन एबॉट और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।
अय्यर ने ठोंकी 88 बॉल पर सेंचुरी
/sootr/media/post_attachments/5f8617e0b68de8bfc6b988e7218a731ca44a547ea961556152b544c8cd216475.jpg)
तीसरे नंबर पर खेलने उतरे श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी जमाई। वे 90 बॉल पर 105 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर की पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
गिल का साल का वनडे का 5वां शतक मारा
/sootr/media/post_attachments/201b93dfec92bd7e8b01ddd2636e66a6ab60a23191f8bbc066341e3bbfa8d0f1.jpg)
ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की छठी सेंचुरी जमाई। उन्होंने इस साल का 5वां वनडे शतक जमाया। गिल 104 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 97 बॉल पर 107.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
राहुल ने खेली अर्धशतकीय कप्तानी पारी
/sootr/media/post_attachments/4fcb845a5fa93a295b4c87da8cfeeae93a9016dbde10f9e795dadc31316fa1cd.jpg)
कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाया। राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 38 बॉल पर 136.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
सूर्या ने लगाई लगातार दूसरी फिफ्टी
/sootr/media/post_attachments/e2f00a54075a2c4d9b0e2c86fc0e8e19cd0496d16b9851aa3e5f645cb8387cea.jpg)
सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई। यह सूर्या की चौथी वनडे हाफ सेंचुरी है। उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने 37 बॉल पर 194.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
ग्राउंड स्टाफ को 11 लाख रुपए देने की घोषणा
आज के मैच को संभव बनाने में ग्राउंड स्टाफ के अभूतपूर्व सम्मिलित प्रयास के प्रशंसा स्वरूप मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर ने ग्राउंड स्टाफ की टीम के लिए 11 लाख के पुरस्कार की घोषणा की है ।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us