भारत की शानदार जीत: पैरालंपिक में अबतक 10 मेडल्स, सिलसिला जारी

author-image
एडिट
New Update
भारत की शानदार जीत:  पैरालंपिक में अबतक 10 मेडल्स, सिलसिला जारी

दिल्ली. ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में ही भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अबतक 10 मेडल जीत चुके हैं। इसी के साथ भारत अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस बार भारतीय टीम की निगाह अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने पर ही होगी। 53 साल में कुल 95 एथलीट्स ने 12 मेडल्स ही हासिल करने में सफल हो पाए।

पांच दिन बाकी

5 सितंबर तक पैरालंपिक चलेंगे। इसमें अभी पांच दिन अभी बाकी है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही हैं। इनमें कुल 23 खिलाड़ियों का हिस्सा लेना बाकी है, जो पदक के बड़े दावेदार हैं। इन इवेंट्स (events) में एथलेटिक्स (athletics) से लेकर बैडमिंटन और शूटिंग और तीरंदाजी के इवेंट्स भी शामिल हैं। अगर भारत इन इवेंट्स में जीत हासिल करता है, तो भारत का पैरालंपिक में सर्वकालिक 12 मेडल्स (medal) जीत (win) का रिकॉर्ड टूटना भी तय है।

तीसरे दिन खुला भारत का खाता

टेबल टेनिस (TABLE TENNIS)  खिलाड़ी भाविना पटेल ने गेम्स के तीसरे दिन (Third day) रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था, वहीं निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद में 2.06 मीटर की उछाल भरते हुए एशियाई रिकॉर्ड की बराबरी की और एक और रजत पद भारत के नाम किया।

शानदार जीत records break 10 medal win para Olympic भारत पैरालंपिक Impossible द सूत्र The Sootr 10 मेडल