स्पोर्ट्स के बड़े अवॉर्ड के लिए नीरज चोपड़ा शॉर्टलिस्ट,इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
स्पोर्ट्स के बड़े अवॉर्ड के लिए नीरज चोपड़ा शॉर्टलिस्ट,इन खिलाड़ियों से होगी टक्कर

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीरज चोपड़ा को 'लॉरियस वर्ल्ड ब्रेक-थ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड' के लिए नामांकित छह खिलाड़ियों में चुना गया है। 



लियोनल मेसी की अर्जेंटीना भी नॉमिनेटेड: लॉरियस अवॉर्ड को स्पोर्ट्स फील्ड में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। पोलैंड के फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की, सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी भी अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित हुई।  मशूहर फुटबॉलर लियोनल मेसी की राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना भी एक अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है।


— Laureus (@LaureusSport) February 2, 2022



अप्रैल में दिए जाएंगे अवॉर्ड: इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, 'लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए कुछ असाधारण एथलीटों के साथ नामांकित होना एक विशेष अनुभूति है।' ये पुरस्कार अप्रैल में एक वर्चुअल समारोह में दिए जाएंगे। इस साल पुरस्कारों के सात वर्गों के लिए नामांकन दुनियाभर के 1300 से अधिक प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों ने चुने हैं।


— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) February 2, 2022


नीरज चोपड़ा नोवाक जोकोविच Laureus Sports Awards Laureus Breakthrough लॉरियस अवॉर्ड लियोनल मैसी टोक्यो ओलंपिक लॉरियस वर्ल्ड ब्रेक-थ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड वर्ल्ड स्पोर्ट्स भाला फेंक