/sootr/media/post_banners/c060e324dd98ec856e60e83da37e82dc16c730aee5e6c15f7b5473c299d4e705.png)
ओलंपिक में देश को सिल्वर दिला चुकी सिंधु से अब पूरा देश पदक की उम्मीद कर रहा है। सिंधु ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है, अपने दूसरे मुकाबले में एनवाय चुंग के खिलाफ 21-9, 21-16 के अंतर से जीत दर्ज की और महिला सिंगल्स का ये मुकाबला उन्होंने 36 मिनट में जीता। सिंधु प्री-क्वार्टर में पहुंच गई है यानी वह नॉकआउट स्तर में भी जगह बना चुकी हैं।
पहले मैच में इजराइल की खिलाड़ी को हराया
ओलंपिक में सिंधु महिला सिंगल्स के ग्रुप 'जे' में शामिल हैं, जहां उनका पहला मुकाबला इजराइल की केसेनिया पोलिकारपोवा से हुआ। ये मैच 28 मिनट तक चला जिसमें सिंधु ने 21-7, 21-10 से जीत हासिल की।
वर्ल्ड नंबर 7 खिलाड़ी सिंधु
सिंधु का नाम दुनिया के नंबर 1 बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार है। सिंधु वर्ल्ड नंबर-7 रह चुकी हैं। वह बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल रही हैं। वह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पांच पदक जीतने वाली दुनिया की दूसरी खिलाड़ी भी हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us