वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली पहली बार मीडिया के सामने आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली (Virat Kohli press confrence) ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि मुझसे केवल इतना कहा गया कि मैं अब वनडे का कप्तान (ODI Captaincy controversy) नहीं रहूंगा। सब कुछ पहले से ही तय हो गया था और मुझसे कुछ पूछा ही नहीं गया। मेरे पास स्वीकार करने के अलावा कुछ नहीं बचा था।
मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं
कोहली ने कहा कि टेस्ट टीम सेलेक्शन (Test team selection) को लेकर चीफ सेलेक्टर्स ने मुझसे बात की थी। टेस्ट टीम सिलेक्शन के बाद 5 मुख्य चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं अब वनडे टीम का कप्तान नहीं हूं। इस पर मैंने कहा...OK...! मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। कप्तान होने पर मुझे बहुत गर्व है, मैंने जितना हो सके उतना अच्छा किया है। अच्छा करने की मेरी प्रेरणा बिल्कुल भी कम नहीं होगी। कप्तानी के बारे में मैं एक बात कहूंगा कि मैं इस काम के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहा हूं। बल्लेबाजी करते हुए, यह कभी दूर नहीं जाता। भूमिकाओं को समझता हूं।
वनडे सीरीज में खेलेंगे कोहली
कोहली ने क्लियर कर दिया है कि वे वनडे सीरीज भी खेलेंगे। टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। कोहली फैमिली के साथ जाएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलना है। आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से होना है। इसी दिन वमिका का बर्थडे (Vamika Birthday) हैं। सीरीज में न खेलने की तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को कोहली ने नकार दिया है।
कोहली ने अपना दर्द बयां किया
वनडे की टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर कोहली ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैंने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, तो BCCI और सेलेक्टर्स को बता दिया था। इसमें कुछ गलत नहीं था, इसलिए सभी ने इसे सही तरीके से लिया। मैंने यह भी बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट दोनों में कप्तान रहना चाहता हूं। अब जो सेलेक्टर्स ने फैसला लिया है, वह सभी के सामने है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube