/sootr/media/post_banners/b38a16cdec5659b72a0fceb9212ef75c3a6427b54e2b4f10c7840622597daa92.png)
BCCI (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर किक्रेट इन इंडिया) ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय टीम T-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को होने वाला है। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में होगा। इसी तरह की जर्सी उन्होंने 1992 में पहनी थी। नई जर्सी भी नेवी ब्लू रंग की है। ये कुछ- कुछ 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी की तरह से मिलती-जुलती है।
पहला मुकाबला भारत- पाकिस्तान के बीट
Presenting the Billion Cheers Jersey!
The patterns on the jersey are inspired by the billion cheers of the fans.
Get ready to #ShowYourGame@mpl_sport.
Buy your jersey now on https://t.co/u3GYA2wIg1#MPLSports#BillionCheersJerseypic.twitter.com/XWbZhgjBd2
— BCCI (@BCCI) October 13, 2021
T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक होना है। क्वालिफाइंग राउंड के लिए 45 मैच खेले जाएंगे। क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। 24 अक्टूबर को होने वाले भारत- पाकिस्तान मैच से पहले जर्सी को लेकर विवाद भी हुआ है।