BCCI की घोषणा: टीम इंडिया की न्यू जर्सी लॉन्च, 1992 में पहनी थी ऐसे ही जर्सी

author-image
एडिट
New Update
BCCI की घोषणा: टीम इंडिया की न्यू जर्सी लॉन्च, 1992 में पहनी थी ऐसे ही जर्सी

BCCI (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर किक्रेट इन इंडिया) ने टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय टीम T-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को होने वाला है। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में होगा। इसी तरह की जर्सी उन्होंने 1992 में पहनी थी। नई जर्सी भी नेवी ब्लू रंग की है। ये कुछ- कुछ 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी की तरह से मिलती-जुलती है।

पहला मुकाबला भारत- पाकिस्तान के बीट

— BCCI (@BCCI) October 13, 2021

T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक होना है। क्वालिफाइंग राउंड के लिए 45 मैच खेले जाएंगे। क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। 24 अक्टूबर को होने वाले भारत- पाकिस्तान मैच से पहले जर्सी को लेकर विवाद भी हुआ है।

TheSootr Team India New Jersey launch wore the same jersey in 1992