ओलंपिक: बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज जीते, 68 साल में कुश्ती में भारत ने 7 मेडल जीते, दो तो इसी बार

author-image
एडिट
New Update
ओलंपिक: बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज जीते, 68 साल में कुश्ती में भारत ने 7 मेडल जीते, दो तो इसी बार

टोक्यो. ओलंपिक में 7 अगस्त को भारत ने इतिहास रच दिया। गोल्ड मेडल से चूकने के बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज से नहीं चूके। उन्होंने कजाखस्तान के दौलत नियाजबेकोव को सीधे अटैक कर 8-0 से हरा दिया। इससे पहले बजरंग के पिता ने कहा था कि बेटा आज तक कभी खाली हाथ नहीं लौटा। देश की दुआएं उसके साथ हैं। एक महीना पहले उसके घुटने में चोट लग गई थी, फिर भी वह सेमीफाइनल तक पहुंचा। इससे पहले रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर जीता था। भारत के कुल 6 मेडल हो गए हैं।

सेमी में बढ़त बनाई, पर फिर पिछड़े

बजरंग सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीएव से 12-5 से हार गए थे। अलीएव के खिलाफ मैच में शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी। लेकिन, अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग पर उन्हीं का दांव लगा दिया।

क्वार्टर फाइनल में की थी जबरदस्त वापसी

क्वार्टर फाइनल में बजरंग एक समय 1-0 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद आखिरी मिनट में बजरंग ने 2 पॉइंट हासिल किए। फिर उन्होंने ईरानी पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया। बजरंग को विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया।

बजरंग का इस बार ओलंपिक में डेब्यू है

बजरंग पहली बार ओलंपिक खेल रहे हैं। अपनी यात्रा का आगाज जीत से किया। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिजस्तान के अरमाजार अकमातालीव पर तकनीकी आधार पर जीत हासिल की थी। बजरंग ने एक वक्त किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की लीड ले ली थी।

कुश्ती में भारत को अब तक 7 ओलंपिक मेडल

पहलवान सुशील ने भारत के लिए ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार रवि दहिया और बजरंग पुनिया को मिलाकर भारत ने कुश्ती में 7 मेडल जीते। रवि और सुशील के अलावा योगेश्वर दत्त ने 2012 में ब्रॉन्ज, साक्षी मलिक ने 2016 रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। केडी जाधव भारत के लिए ओलिंपिक रेसलिंग में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले पहले रेसलर थे। उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में यह कारनामा किया था। 

भारत को ओलंपिक में अब तक 6 मेडल

भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में अब तक 6 मेडल जीते हैं। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा 5 अगस्त को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और कुश्ती में रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता। 7 अगस्त को बजरंग ने ब्रॉन्ज जीत लिया  यह 2012 लंदन ओलिंपिक के बाद भारत का दूसरा सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है।

The Sootr Bronze Medal Wrestling Match Tokyo Olympics India Bajrang punia