टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने सात फेरे ले लिए हैं। उन्होंने फिटनेस ट्रेनर सिमरन खोसला (Simran Khosla)के साथ शादी कर ली है। उनमुक्त चंद और सिमरन खोसला लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। 28 साल के उन्मुक्त ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर की। उन्मुक्त 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- आज हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया!
पेशे से फिटनेस कोच हैं सिमरन
सिमरन खोसला फिटनेस एंड न्यूट्रीशन एक्सपर्ट हैं। सिमरन दिखने में किसी 'धाकड़ गर्ल' से कम नहीं हैं। उनका खुद का बिजनेस है वो 'Buttlikeanapricot' कंपनी की ओनर और फाउंडर हैं।सिमरन खोसला अपने वर्कआउट पर पूरा ध्यान देती हैं, वो रेग्युलर एक्सरसाइज से खुद को फिट रखती है।
उन्मुक्त का क्रिकेट करियर
उन्मुक्त चंद ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2010 में दिल्ली से की थी और 8 सीजन तक टीम के लिए खेले। वह दिल्ली की टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। भारत के पूर्व अंडर -19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने अगस्त में 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वह अब अमेरिका के घरेलू सीरीज में खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।