रोहित-कोहली में कलह: BCCI अधिकारी बोले- विराट का स्वार्थी रवैया, जल्द कराएंगे सुलह

author-image
एडिट
New Update
रोहित-कोहली में कलह: BCCI अधिकारी बोले- विराट का स्वार्थी रवैया, जल्द कराएंगे सुलह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने स्वीकार कर लिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit sharma) में अनबन चल रही है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि विराट के स्वार्थी रवैये के कारण यह विवाद हुआ है। अफ्रीका दौरे के बाद बोर्ड दोनों खिलाड़ियों के साथ बैठक करेगा और इस अनबन को खत्म करने की कोशिश की जाएगी। इधर, BCCI ने बयान जारी किया है कि कोहली (Virat Kohli) ने छुट्टी नहीं मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit sharma Injury) की चोट भी संदेह के खेरे में है। बताया जा रहा है कि टेस्ट सीरीज (South africa test series) से हटने के लिए रोहित ने ऐसा किया है।

कोहली का स्वार्थी रिस्पांस

BCCI अधिकारी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा कि विराट ने इंडियन क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है। अब तक के अपने करियर में उन्होंने टीम को खुद से पहले रखा, लेकिन अब जो हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। अधिकारी के मुताबिक, रोहित को वनडे टीम का कप्तान बनाने के फैसले पर कोहली ने बहुत ही स्वार्थपूर्ण प्रतिक्रिया दी। 

संदेह के घेरे में रोहित की चोट

रोहित की चोट पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी चोट को लेकर पहले खबरें आई कि उनके हाथ में गेंद लगी है, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले वो फिट हो जाएंगे। इसके बाद खबरें आई कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और प्रियंक पांचाल (Priyank Panchal) को टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया है। अंत में BCCI ने बताया कि रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और पांचाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। 

कप्तानी से हटने के कारण विराट नाराज

BCCI के अधिकारी के अनुसार विराट ने वनडे की कप्तानी (Virat Kohli captaincy controversy) से हटाए जाने के फैसले को हल्के में नहीं लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हटने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि परिवार के साथ समय बिताने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी इतना भोला नहीं हो सकता। जो हो रहा है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।  

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

rohit vs virat Virat Rohit discord BCCI South africa test series Rohit sharma Injury rohit sharma virat kohli virat kohli captaincy controversy विराट कोहली TheSootr