हैदराबाद के अब्दुल समद ने आखिरी बॉल पर चौका मारकर जिताया, फ्री हिट ने पलटा पासा, चहल ने लिए 4 विकेट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
हैदराबाद के अब्दुल समद ने आखिरी बॉल पर चौका मारकर जिताया, फ्री हिट ने पलटा पासा, चहल ने लिए 4 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए शेष सभी मुकाबले जीतने होंगे। हैदराबाद की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। टीम के खाते में 8 अंक हैं। हैदराबाद ने पहली बार 200+ का स्कोर चेज किया है। टीम ने इतना बड़ा स्कोर चेज करते हुए 11 मुकाबले गंवाए हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए। 215 रनों का टारगेट हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023



अनमोलप्रीत और अभिषेक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी



215 का टारगेट चेज करते हुए हैदराबाद ने 6 ओवर में 52 रन बनाने पर पहला विकेट गंवा दिया। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हुए अनमोलप्रीत सिंह को चहल ने चलता किया। हैदराबाद के ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। अनमोलप्रीत और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने 35 बॉल पर 51 रन जोड़े। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा।



हैदराबाद के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023




  • पहला: छठे ओवर की 5वीं बॉल पर युजवेंद्र चहल ने अनमोलप्रीत सिंह को हेटमायर के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : 13वें ओवर की चौथी बॉल पर अश्विन ने अभिषेक शर्मा को चहल के हाथों कैच् कराया।

  • तीसरा: 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर चहल ने हेनरिक क्लासेन को बटलर के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर चहल ने राहुल त्रिपाठी को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर चहल ने ऐडन मार्करम को LBW कर दिया।

  • छठा : 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने ग्लेन फिलिप्स को हेटमायर के हाथों कैच कराया।



  • इससे पहले...



    राजस्थान की ओर से यशस्वी-बटलर ने 5 ओवर में 54 रन बनाए



    राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाए। यह जयपुर के सबाई मानसिंह स्टेडियम में IPL का सबसे बड़ा स्कोर है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5 ही ओवर में 54 रन की पार्टनरशिप कर ली। यशस्वी 35 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। बटलर ने फिर पावरप्ले में कप्तान संजू सैमसन के साथ टीम का स्कोर 61 रन तक पहुंचाया। जोस बटलर ने 95 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने नाबाद 66 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 35 रन का योगदान दिया। 



    राजस्थान की पारी में मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।



    राजस्थान का विकेट पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023




    • पहला: पांचवें ओवर की आखिरी बॉल मार्को यानसेन ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। यशस्वी जायसवाल शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच हो गए। उन्होंने 35 रन बनाए।


  • दूसरा : 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर भुवनेश्वर ने बटलर को LBW किया।


  • IPL-2023 Rajasthan V/s Hyderabad Hyderabad won on the last ball free hit turned the dice Chahal's 4 wickets राजस्थान V/s हैदराबाद हैदराबाद आखिरी बॉल पर जीता फ्री हिट ने पलटा पासा चहल के 4 विकेट