एशिया कप के लिए सभी 6 देशों ने किया टीम का ऐलान, 2 सितंबर को होगा भारत-पाक के बीच मुकाबला, फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
एशिया कप के लिए सभी 6 देशों ने किया टीम का ऐलान, 2 सितंबर को होगा भारत-पाक के बीच मुकाबला, फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा

स्पोर्ट्स डेस्क. 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। वहीं छह देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को होगा। 2023 एशिया कप के टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक तौर पर अभी तक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान ही अपनी टीम का एलान किया है, श्रीलंका की टीम भी तय है, लेकिन श्रीलंका टीम को खेल मंत्रालय से अभी मंजूरी लेना बाकी है।



एशिया कप के लिए घोषित टीमें... 



भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा। 



पाकिस्तान टीमः अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैय्यब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।



बांग्लादेश टीमः शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शेख महेदी, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, नईम शेख। 



अफगानिस्तान टीमः रहमानुल्लाह गुरबा, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अलिखली, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नाही, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, अदबुल रहमान, मोहम्मद सलीम।



नेपाल टीमः रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित नारायण राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन साउद और श्याम ढकाल।



श्रीलंका टीमः खेल मंत्रालय की मंजूरी के अधीन- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, चैरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना।



टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा



टूर्नामेंट में खेलने वाली 6 टीमें को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। एशिया कप में फाइनल सहित कुल 13 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में खेले जाने वाले 4 मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे।



यह खबर भी पढ़ें



वनडे वर्ल्ड कप- क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर, जानें किस तारीख से मिलेंगे भारतीय मुकाबलों के ऑनलाइन टिकट



एशिया कप टूर्नामेंट में दो ग्रुप इस प्रकार हैं




  • ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल।


  • ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।



  • इस तरह से होगा एशिया कप का शेड्यूल




    • 30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल- मुल्तान


  • 31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका- कैंडी 

  • 2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान- कैंडी

  • 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान- लाहौर

  • 4 सितंबर: भारत vs नेपाल- कैंडी

  • 5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान- लाहौर



  • सुपर-4 स्टेज का ऐसे रहेगा शेड्यूल




    • 6 सितंबर: A1 Vs B2- लाहौर 


  • 9 सितंबर: B1 vs B2- कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)

  • 10 सितंबर: A1 vs A2- कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 

  • 12 सितंबर: A2 vs B1- कोलंबो  

  • 14 सितंबर: A1 vs B1- कोलंबो 

  • 15 सितंबर: A2 vs B2- कोलंबो 

  • 17 सितंबर: फाइनल- कोलंबो


  • Cricket Asia Cup-2023 announcement of team of all 6 countries first match on 30 August final on 17 September क्रिकेट एशिया कप-2023 सभी 6 देशों की टीम का ऐलान पहला मैच 30 अगस्त को फाइनल 17 सितंबर को