वर्ल्डकप: PAK की टीम का ऐलान, सरफराज आउट, कप्तानी के सवाल पर भड़के कोहली

author-image
एडिट
New Update
वर्ल्डकप: PAK की टीम का ऐलान, सरफराज आउट, कप्तानी के सवाल पर भड़के कोहली

टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के मैच में कल यानी 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) की टीम भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर ने टीम के 12 खिलाड़ियों का नाम घोषित किया है, इनमें से 11 खिलाड़ियों (Pakistan Playing-11) को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा। वहीं, वर्ल्डकप की प्रेस कांन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एंग्री (Virat Kohli Angry) अवतार में नजर आ जाए। कोहली से जब एक पत्रकार ने कप्तानी छोड़ने के फैसले पर सवाल पूछा तो कोहली गुस्सा हो गए।

शोएब इन, सरफराज आउट

बाबर आजम की इस टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज (Sarfaraz) को जगह नहीं मिली है। वहीं, टीम में घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण शोएब मलिक (Shoaib Malik) की टीम में एंट्री हुई है। बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ, हैदर अली

कप्तानी के सवाल पर भड़के कोहली

मैच से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इसमें उन्होंने कहा कि मैच में हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरेंगे। पाकिस्तान की टीम भी काफी मजबूत है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो कोई भी मैच अपने दम पर पलट सकते हैं। हम सिर्फ अपने प्लान पर फोकस कर रहे हैं। 

इस दौरान कोहली एक सवाल पर गुस्सा भी हो गए। इस विश्व कप के बाद T20 कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, 'मैंने इस बारे में पहले ही अपनी बात रख दी है, अगर आपको बार-बार इसमें घुसना है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। हमारा ध्यान इस टूर्नामेंट पर है। हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं। 
T-20 WC: कल महामुकाबला, SF में एंट्री से पहले टीम इंडिया सुपर-12 में 5 मैच खेलेगी

हार्दिक पांड्या को लेकर क्या बोले कोहली?

कोहली ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की स्थिति में सुधार है। हो सकता है कि वे टूर्नामेंट में कभी हमारे लिए दो ओवर बॉलिंग करें। हमारा यह मानना है कि वे जब गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे, तब तक हम स्थिति संभाल सकते हैं। हमें चिंता नहीं है। वे छह नंबर के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं। हमने बाकी विकल्पों पर भी विचार किया है।

T20 World Cup बाबर आजम virat kohli टी-20 वर्ल्डकप virat kohli got angry India Vs Pakistan भारत और पाकिस्तान Pakistan Playing-11 विराट कोहली The Sootr