भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने खेली मैच जिताऊ पारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने खेली मैच जिताऊ पारी

स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मैच जिताऊ पारी खेली। दोनों ने 108 रनों की पार्टनरशिप की। केएल राहुल ने 75 और जडेजा ने 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 189 रनों का टारगेट दिया था जिसे भारत ने 39.5 ओवर में चेज कर लिया। रविंद्र जडेजा को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ द मैच चुना गया। जडेजा ने 2 विकेट भी चटकाए थे।




— BCCI (@BCCI) March 17, 2023



ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 189 रनों का टारगेट दिया



मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिशेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले।



मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 81 रनों की पारी 



129 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका मिचल मार्श के रूप में लगा जो 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मार्नश लाबुशेन को 15 के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज दिया। यहां से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे।



शमी ने ऑस्ट्रेलिया को भेजा बैकफुट पर




— BCCI (@BCCI) March 17, 2023



कैमरून ग्रीन और जॉश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने जल्दी-जल्दी अपना शिकार बनाते हुए कंगारू टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर भेजने का काम किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 184 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच में वापसी करना आसान नहीं था और टीम 188 के स्कोर पर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 जबकि कप्तान हार्दिक और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।


मार्श ने खेली 81 रनों की पारी शमी और सिराज ने लिए 3-3 विकेट आस्ट्रेलिया 188 पर ऑल आउट भारत ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरिज Marsh scored 81 runs Shami and Siraj took 3-3 wickets Australia all out on 188 India Australia One Day Series