ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा, 19 रन से हारा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा, 19 रन से हारा

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की खिताबी हैट्रिक बना ली है। केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल में टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।




— SABC Sport (@SABC_Sport) February 26, 2023



बेथ मूनी रहीं प्लेयर ऑफ द मैच



ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने पहले से आखिरी ओवर तक बैटिंग की और सबसे ज्यादा नाबाद 74 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। टूर्नामेंट में 10 विकेट और 110 रन बनाने वालीं ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं।




— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 26, 2023



दूसरी बार लगाई खिताबी हैट्रिक



ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी हैट्रिक लगाई है। टीम ने 2018, 2020 और 2023 में खिताब जीता। इससे पहले टीम ने 2010, 2012 और 2014 में भी खिताबी हैट्रिक जमाई थी। ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है।



कम पड़ गए वॉल्वार्ट के रन



टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। टीम की ओर से बेथ मूनी ने 74 रन की नाबाद पारी खेली। 157 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने 61 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।



यह खबर भी पढ़ें



दिल्ली में कोच एडवर्ड्स ने मुंबई इंडियंस की महिला टीम ने प्रैक्टिस सेशन में छुड़वाए पसीने, चार मार्च से होगी डब्ल्यूपीएल की शुरुआत



ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी



ऑस्ट्रेलिया से मीगन शट, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासेन ने 1-1 विकेट लिया। चारों ही बॉलर्स ने 6 से 7 रन प्रति ओवर ही दिए। 2 बैटर्स रन आउट हुईं। साउथ अफ्रीका से लौरा वॉल्वार्ट के अलावा ताजमिन ब्रिट्स ने 10, मारियन कैप ने 11, सुने लुस ने 2, क्लो ट्रायॉन ने 25 और एनेके बोस ने 1 रन बनाया। नदीन डी क्लर्क 8 और सिनालो जाफ्ता एक रन के स्कोर पर नाबाद रहीं।



पावरप्ले में धीमी शुरुआत



साउथ अफ्रीकी टीम को पावरप्ले में बेहद धीमी शुरुआत मिली। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज शॉट्स खेलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने उन्हें खुलने का मौका नहीं दिया। ब्रिट्ज 5वें ओवर में डार्सी ब्राउन का शिकार हुईं। टीम पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 22 रन ही बना सकी।



इससे पहले मूनी ने लगाया नाबाद अर्धशतक



पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी ने 74 रन की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका से मारियन कैप और शबनिम इस्माइल ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की बाकी बैटर्स में ओपनर एलिसा हीली 18, एश्ले गार्डनर 29, एलिस पेरी 7, जॉर्जिया वेयरहैम शून्य, ग्रेस हैरिस और कप्तान मेग लेनिंग 10-10 रन बनाकर आउट हुईं।


Womens T20 World Cup Australia won for the sixth time South Africa's dream was broken defeated by 19 runs महिला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता साउथ अफ्रीका का सपना टूटा 19 रन से हराया