ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल, पहला टेस्ट नहीं खेल पाऐंगे, ऑस्ट्रेलियन स्पीड ब्रिगेड को झटका

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल, पहला टेस्ट नहीं खेल पाऐंगे, ऑस्ट्रेलियन स्पीड ब्रिगेड को झटका

Sports Desk.9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज की शुरूआत हो इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं। उन्हें उंगली में चोट लगी है। खुद स्टार्क ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। 



ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगी थी और फिर वह सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेल पाए थे, अभी भी वे इस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। 



पहले टेस्ट में है जीत की उम्मीद



मिचेल स्टार्क से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया तो तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं ठीक होने की कगार पर हूं, अभी भी कुछ ह़फ्ते और फिर शायद दिल्ली में खिलाड़ियों से मिलेंगे। उम्मीद है कि पहला टेस्ट जीतकर दिल्ली पहुंचेंगे।“




  • यह भी पढ़ें 


  • क्या काउंटी क्रिकेट की चाबी से खुलेगा टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे की वापसी का दरवाजा, लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे



  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 09 से 13 फरवरी तक नागपुर में और दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक नई दिल्ली में खेला जाएगा। स्टार्क के इतर कैमरून ग्रीन भी प्रोटियाज पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद से उंगली की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि ग्रीन को सीरीज के शुरुआती मैच से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका दिया जाएगा। मैकडॉनल्ड का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों को खारिज नहीं किया गया है। हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए तैयार करें और उन्हें फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिले। 



    भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर।


    ऑस्ट्रेलियन स्पीड ब्रिगेड को झटका ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं स्टार्क मिचेल स्टार्क चोटिल shock to Australian speed brigade Australian fast bowler Starc Mitchell Starc injured
    Advertisment