स्पोर्ट्स डेस्क. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की विस्फोटक साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 5वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा (84* रन) के अर्धशतक के सहारे 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसे बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली (नाबाद 82 रन) और फाफ डु प्लेसिस (73 रन) ने बौना साबित कर दिया। विराट कोहली ने 45वां और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 26वां अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई। 172 रन के टारगेट को बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया।
पॉवरप्ले में हावी रहे बेंगलुरु के ओपनर्स विराट और फाफ डु प्लेसिस
First 1️⃣0️⃣0️⃣-run partnership of the season! ????
How lucky are we to witness all this at the Chinnaswamy ????#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RCBvMI pic.twitter.com/Fe4RpeQWXZ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 2, 2023
कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 50+ की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी है। पहले 6 ओवर में विराट और फाफ ने मिलकर 53 रन जोड़े। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह 45वां अर्धशतक रहीं। फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे। आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया।
ओवर की पहली गेंद पर कोहली को मिला जीवनदान
6️⃣- The King finishes off in style! ????????♂️
WHAT A WIN!! ????pic.twitter.com/jMyd1YboLJ
— Subash (@SubbuSubash_17) April 2, 2023
कोहली भाग्यशाली रहे, जब तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया। कोहली ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और उसी ओवर में चौका और छक्का लगाते हुए स्कोर 40 रन कर दिया। अगले दो ओवर्स में 13 रन आए, यानी पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन था। कोहली-डु प्लेसिस ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और दस ओवर्स के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 97 रन था। इस दौरान कोहली की तुलना डु प्लेसिस काफी आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने ऋतिक शौकीन की लगातार दो गेंदों पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
कोहली-डु प्लेसिस के बीच 148 रनों की पार्टनरशिप
इसके बाद विराट कोहली ने भी कुछ तगड़े शॉट्स लगाकर 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। कोहली-डुप्लेसिस जैसी बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आरसीबी दस विकेट से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को अरशद खान ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया।
बेंगलुरु का विकेट पतन...
- पहला: 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर अरशद खान ने फाफ डु प्लेसिस को टिम डेविड के हाथों कैच कराया।
इससे पहले... मुंबई के 171 रन में तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन
पहले खेलने उतरी मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपने IPL करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। तिलक ने तीसरा अर्धशतक जमाया है। निहाल वाधेरा ने 21 रन का योगदान दिया। इससे पहले, ईशान किशन 10, कैमरून ग्रीन 5, रोहित शर्मा 1 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर रोहित शर्मा 1, ईशान किशन 10, कैमरून ग्रीन 5 और सूर्यकुमार 15 रन बनाकर आउट किए।
पॉवरप्ले में मुंबई ने गंवाए 3 विकेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत खराब रही। टीम को तीसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवाना पड़ा। अगले ही ओवर में ग्रीन भी बोल्ड हो गए और पावरप्ले के आखिरी ओवर में टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट भी गंवा दिया। टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 29 रन ही बना सकी।
मुंबई का विकेट पतन..
- पहला: तीसरे ओवर की तीसरी बॉल मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। ईशान किशन फ्लिक करने गए, लेकिन थर्ड मैन पर हर्षल पटेल के हाथों में चली गई। ईशान ने 10 रन बनाए।
कर्ण शर्मा ने RCB को दो विकेट दिलाए। सिराज, टफली, आकाशदीप, हर्षल और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला।