BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25: 34 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी, ईशान-श्रेयस का क्या हुआ?

BCCI ने 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 34 खिलाड़ियों को शामिल किया, रोहित-विराट A+ में कायम, श्रेयस और ईशान की वापसी ने फिर से वापसी की है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
bcci
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस नई सूची में कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी चेहरे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को एक बार फिर A+ ग्रेड में बनाए रखा गया है। ये तीनों खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके हैं, लेकिन उनकी वनडे और टेस्ट में निरंतरता को देखते हुए उन्हें टॉप ग्रेड मिला है। इन तीनों के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी A+ में बनाए रखा गया है। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं।

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी

पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट से दूरी के चलते BCCI ने सख्त कदम उठाते हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। हालांकि इस सीजन इन दोनों खिलाड़ियों ने फॉर्म और अनुशासन से वापसी की है। श्रेयस ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं ईशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दोबारा भागीदारी की।बोर्ड ने इन दोनों को इस बार की सूची में दया दिखाते हुए फिर से शामिल कर लिया है। अय्यर को ग्रेड B और किशन को ग्रेड C में रखा गया है।

ग्रेड A में हार्दिक, शमी और पंत 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract of BCCI) में इस बार ग्रेड A में कुल 6 खिलाड़ियों को रखा गया है, जिन्हें 5 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। इस श्रेणी में हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत शामिल हैं। ये खिलाड़ी टीम के तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं और पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ग्रेड B में सूर्यकुमार और अय्यर

बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड B, जिसमें सालाना 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, उसमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम है। ये खिलाड़ी या तो सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं या फिर उभरते हुए सितारे जो लगातार टीम में अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं।

ग्रेड C में 18 खिलाड़ी शामिल

इस बार ग्रेड C में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस कैटेगरी में सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इस लिस्ट में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा नीतीश रेड्डी, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, हर्षित राणा जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों को भी इस बार मौका मिला है।

यह भी पढ़ें...IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हराया

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ये खिलाड़ी

इस बार जिन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उनमें शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान शामिल हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट की घोषणा की थी, इसलिए उनका बाहर होना तय माना जा रहा था।

यह भी पढ़ें...IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया

ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना)

रोहित शर्मा

विराट कोहली

जसप्रीत बुमराह

रवींद्र जडेजा

ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना)

हार्दिक पांड्या

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद शमी

केएल राहुल

शुभमन गिल

ऋषभ पंत

ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना)

सूर्यकुमार यादव

कुलदीप यादव

अक्षर पटेल

यशस्वी जयसवाल

श्रेयस अय्यर

ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना)

रिंकू सिंह

तिलक वर्मा

ऋतुराज गायकवाड़

शिवम दुबे

रवि बिश्नोई

वॉशिंगटन सुंदर

मुकेश कुमार

संजू सैमसन

अर्शदीप सिंह

प्रसिद्ध कृष्णा

रजत पाटीदार

ध्रुव जुरेल

सरफराज खान

नीतीश रेड्डी

ईशान किशन

अभिषेक शर्मा

आकाश दीप

वरुण चक्रवर्ती

हर्षित राणा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ईशान किशन श्रेयस विराट कोहली रोहित शर्मा Central Contract of BCCI BCCI
Advertisment