स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग-16 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने मौजूदा सीजन में लगातार 5वां मुकाबला गंवाया है। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 रन से हराया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सके।
Back to winning ways ????@RCBTweets register a 23-run win at home and clinch their second win of the season ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/xb3InbFbrg #TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/5lE5gWQm8H
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
दिल्ली के विकेट पतन
- पहला: पृथ्वी शॉ को पहले ओवर की चौथी बॉल में एक्स्ट्रा कवर में अनुज रावत ने नॉन स्ट्राइक में डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया।
दिल्ली की खराब शुरुआत
175 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 32 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वार्नर 19, पृथ्वी शॉ जीरो, मिचेल मार्श जीरो और यश धुल एक रन बनाकर आउट हुए। सिराज, वेन पार्नेल और विशांक ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले बेंगलुरु ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए
RCB ने बनाए 174 रन पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 34 बॉल पर 50 रन बनाए। कोहली ने लीग में 47वां अर्धशतक जमाया। महिपाल लोमरोर (26 रन), ग्लेन मैक्सवेल (24 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (22 रन) ने अहम पारियां खेलीं।
कोहली ने जड़ा तीसरा अर्धशतक
विराट कोहली ने दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वे भी ललित यादव की गेंद पर यश ढुल को कैच थमा बैठे। यह IPLमें उनका 47वां अर्धशतक था। कोहली की मौजूदा सीजन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीसरी फिफ्टी भी है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी, जबकि लखनऊ जायंट्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। वहीं, चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPLके मैचों में 2500 रन भी पूरे किए। इतना ही नहीं, कोहली दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
बेंगलुरु के विकेट पतन
- पहला: 5वें ओवर की चौथी बॉल पर मिचेल मार्च ने डु प्लेसिस को अमन खान के हाथों कैच कराया।