बेंगलुरु ने दिल्ली को 23 रन से हराया; कोहली का 47वां अर्धशतक, चिन्नास्वामी में लगातार तीसरी फिफ्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बेंगलुरु ने दिल्ली को 23 रन से हराया; कोहली का 47वां अर्धशतक, चिन्नास्वामी में लगातार तीसरी फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग-16 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम ने मौजूदा सीजन में लगातार 5वां मुकाबला गंवाया है। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 रन से हराया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सके।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023



दिल्ली के विकेट पतन



publive-image




  • पहला: पृथ्वी शॉ को पहले ओवर की चौथी बॉल में एक्स्ट्रा कवर में अनुज रावत ने नॉन स्ट्राइक में डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया।


  • दूसरा : दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर वेन पार्नेल ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 

  • तीसरा : तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर यश धुल को मोहम्मद सिराज ने LBW कर दिया।

  • चौथा: छठे ओवर की चौथी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने वार्नर को कोहली के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां: अभिषेक पोरेल हर्षल पटेल की फुलटॉस बॉल एज लेकर हवा में चली गई। जिसे पार्नेल ने कैच किया।

  • छठा : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर विशांक ने अक्षर पटेल को सिराज के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 13वें ओवर की छठी बॉल पर हसरंगा ने मनीष पांडेय को LBW कर दिया।

  • आठवां : 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर विशांक ने ललित यादव को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।

  • नौवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने अमन को कोहली के हाथों कैच कराया।



  • दिल्ली की खराब शुरुआत



    175 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में 32 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वार्नर 19, पृथ्वी शॉ जीरो, मिचेल मार्श जीरो और यश धुल एक रन बनाकर आउट हुए। सिराज, वेन पार्नेल और विशांक ने एक-एक विकेट लिए।



    इससे पहले बेंगलुरु ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए



    RCB ने बनाए 174 रन पहले खेलते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 34 बॉल पर 50 रन बनाए। कोहली ने लीग में 47वां अर्धशतक जमाया। महिपाल लोमरोर (26 रन), ग्लेन मैक्सवेल (24 रन) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (22 रन) ने अहम पारियां खेलीं।



    कोहली ने जड़ा तीसरा अर्धशतक



    विराट कोहली ने दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वे भी ललित यादव की गेंद पर यश ढुल को कैच थमा बैठे। यह IPLमें उनका 47वां अर्धशतक था। कोहली की मौजूदा सीजन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीसरी फिफ्टी भी है। इससे पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी, जबकि लखनऊ जायंट्स के खिलाफ 44 गेंदों पर 61 रन बनाए थे। वहीं, चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPLके मैचों में 2500 रन भी पूरे किए। इतना ही नहीं, कोहली दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।



    बेंगलुरु के विकेट पतन



    publive-image




    • पहला: 5वें ओवर की चौथी बॉल पर मिचेल मार्च ने डु प्लेसिस को अमन खान के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : 11वें ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली यश धुल के हाथ कैच दे बैठे।

  • तीसरा : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने महिपाल लोमरोर को विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल ने हर्षल को अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 15वें ओवर की पहली बॉल कुलदीप ने ग्लेन मैक्सवेल को वार्नर के हाथों कैच कराया।

  • छठा: 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुलदीप ने दिनेश कार्तिक को ललित यादव के हाथों कैच कराया।


  • IPL-2023 Bengaluru V/s Delhi Bengaluru beat Delhi by 23 runs Kohli's 47th half-century Virat's third consecutive fifty in Chinnaswamy बेंगलुरु V/s दिल्ली बेंगलुरु ने दिल्ली को 23 रन रन से हराया कोहली का 47वां अर्धशतक विराट की चिन्नास्वामी में लगातार तीसरी फिफ्टी