स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 4 साल बाद विराट कोहली के शतक के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
A marvellous victory by the @RCBTweets
They win by 8 wickets and add two all important points to their tally.@imVkohli leads the chase with a fantastic ????
Scorecard - https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/JxTtK5llfl
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
एक मैच में 2 शतक
विराट इस सीजन शतक लगाने वाले 8वें बैटर बने। उनसे पहले इसी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हेनरिक क्लासेन ने भी शतक लगाया था। IPL में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों टीमों से किसी बैटर ने एक ही मैच में शतक लगाए। इन दोनों से पहले पहले हैदराबाद के हैरी ब्रूक, गुजरात के शुभमन गिल, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल, मुंबई के सूर्यकुमार यादव, कोलकाता के वेंकटेश अय्यर और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह शतक लगा चुके हैं। विराट को छोड़ कर बाकी 7 खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में पहली बार ही शतक लगाया।
पावरप्ले में RCB की तेज शुरुआत, कोहली-डु प्लेसिस में सेंचुरी पार्टनरशिप
187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई। तीसरे ओवर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी शॉट्स लगाने शुरू किए। दोनों ने पांचवें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिपी की और 6 ओवर में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 64 रन तक पहुंचा दिया। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने सीजन में एक और शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 17.5 ओवर में 172 रन जोड़े। डु प्लेसिस ने 34 और कोहली ने 36 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। कोहली ने आगे 62 बॉल में शतक भी लगाया, जो उनके IPL करियर की छठी सेंचुरी रही। कोहली 100 रन बनाकर आउट हुए, वहीं डु प्लेसिस ने 71 रन बनाए।
बेंगलुरु के विकेट पतन
ICYMI!
A treat for the #RCB fans right here in Hyderabad.@imVkohli goes big with a maximum.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/KbojxpdFvG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
- पहला: 18वें ओवर की पांचवीं बॉल भुवनेश्वर कुमार ने बाउंसर फेंकी। विराट कोहली ने शॉट खेला, लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए। उन्होंने 100 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें
इससे पहले...
क्लासेन की सेंचुरी से हैदराबाद ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH से हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाया। क्लासेन की सेंचुरी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने कोहली की पारी और उनकी फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रन की पार्टनरशिप के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
क्लासेन के अलावा कोई नहीं चला
हैदराबाद से क्लासेन के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल पर 11, राहुल त्रिपाठी ने 12 बॉल पर 15, कप्तान ऐडन मार्करम ने 20 बॉल पर 18, हैरी ब्रूक ने 19 बॉल पर 27 और ग्लेन फिलिप्स ने 4 बॉल पर 5 रन बनाए। बेंगलुरु से ब्रेसवेल ने 2 विकेट लिए, वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
हैदराबाद के विकेट पतन
Shahbaz Ahmed gets the breakthrough and the wicket of SRH Skipper, Aiden Markram.
He is bowled for 18 runs.
Live - https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/Ox07GODJsN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
- पहला: पांचवें ओवर की पहली बॉल माइकल ब्रेसवेल ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। अभिषेक शर्मा कवर्स पर कैच हो गए। उन्होंने 11 रन बनाए।