MUMBAI. विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु 138 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वॉरियर्ज ने 13 ओवर में बगैर विकेट खोए टारगेट हासिल कर लिया। यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने 96 रन बनाए। पहली पारी में टीम से सोफी एक्लेस्टन ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए थे।
Brilliant performance all round ???? ????@UPWarriorz with a W in Match 8️⃣ of the #TATAWPL ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/aLy7IOKGXp#RCBvUPW pic.twitter.com/gucvNWVTAZ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट दिया था
महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। अब आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से पराजित कर दिया। आरसीबी की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। इस हार के चलते उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता काफी मुश्किल हो चुका है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट को यूपी की टीम ने 42 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया। यूपी की जीत में कप्तान एलिसा हीली की अहम भूमिका रही। एलिसा हीली ने 96 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान हीली ने 47 गेंदों का सामना किया और 18 चौके के अलावा एक छक्का लगाया।
हीली और देविका के बीच 139 रनों की मैच पार्टनरशिप हुई
एलिसा हीली के 96 रन महिला प्रीमियर लीग में किसी प्लेयर का अबतक का सर्वोच्च स्कोर है। एलिसा हीली का बखूबी साथ देविका वैद्य ने दिया। देविका ने भी 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 ओवर्स में 139 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। इस हार के चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें एवं आखिरी नंबर पर बनी हुई हैं। वहीं मुंबई इंडियंस पहले और यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर है।
यह खबर भी पढ़ें
एक बार फिर नहीं चलीं मंधाना
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही और टीम की कप्तान स्मृति मंधाना केवल चार रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर चलती बनीं। हालांकि, दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। डिवाइन ने ग्रेस हैरिस के पहले ओवर में चौके और छक्के से शुरुआत की। जब ऐसा लग रहा था कि डिवाइन पिछले मैच की तरह ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब होंगी, तभी सोफी एक्लेस्टोन की गेंद को कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गईं। डिवाइन ने 36 रनों की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। डिवाइन ने इस दौरान एलिसा पेरी के साथ 44 रनों की पार्टनरशिप भी की।
एलिसा पेरी ने खेली अर्धशतकीय पारी
उधर एलिसा पेरी ने भी अंजली सर्वानी पर दो चौके और गायकवाड़ की गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए थे। पेरी ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इस दौरान आरसीबी ने कनिका आहूजा (8) और हीदर नाइट (1) के विकेट गंवाए। श्रेयंका पाटिल (15) भी तीन चौके जड़ने के बाद सोफी एक्लेस्टोन का शिकार बनी। इसके बाद एलिसा पेरी (52 रन) पर पूरी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह रन गति तेज करने के प्रयास में दीप्ति शर्मा की गेंद पर कैच दे बैठीं। दीप्ति ने पारी के 17वें ओवर में एरिन बर्न्स (12) को भी बोल्ड किया। डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट ऋचा घोष को आठवें नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह केवल एक रन बनाकर रन आउट हो गई। आरसीबी ने अंतिम चार ओवरों में केवल 14 रन बनाए और इस दौरान पांच विकेट गंवाए। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा चार और दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए।
हीली-एक्लेस्टोन ने किया कमाल
Skipper @ahealy77 scored an unbeaten 9⃣6⃣* in a successful chase for @UPWarriorz as she becomes our ???? performer from the second innings ???????? #TATAWPL | #RCBvUPW
Take a look at her batting summary here ???? pic.twitter.com/B4TfiWb63c
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 10, 2023
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम हैं। एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलती हैं और उन्होंने हालिया वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था। सोफी एक्लेस्टोन की बात करें तो वह इंग्लैंड के लिए खेलती हैं। सोफी एक्लेस्टोने फिलहाल टी20 की गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं।