स्पोर्ट्स डेस्क. धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर गई है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के होमग्राउंड पर 77 रनों से हराया। CSK टॉप-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। लीग स्टेज से चेन्नई ने 16 अंक अर्जित किए हैं, वहीं डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली 10 अंक ही हासिल कर सकी है।
A terrific victory in Delhi for the @ChennaiIPL ????
They confirm their qualification to the #TATAIPL 2023 Playoffs ????
Scorecard ▶️ https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/OOyfgTTqwu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
यह चेन्नई की दिल्ली पर लगातार चौथी जीत
अरुण जेटली मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सके। आज डबल हेडर-डे है और दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है।
दिल्ली की खराब शुरुआत
224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 ओवर में 34 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। पृथ्वी शॉ 5, फिल सॉल्ट 3 और राइली रूसो 0 रन पर आउट हो गए। यश दुल 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया। राइली रूसो जीरो पर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने बोल्ड कर दिया। यह दीपक का दूसरा विकेट है। उन्होंने फिल सॉल्ट (3 रन) को भी आउट किया।
दिल्ली के विकेट पतन
The mind-games have hit a new high here in Delhi ????#TATAIPL | #DCvCSK | @imjadeja | @davidwarner31
Watch the Warner ???? Jadeja battle here ???????? pic.twitter.com/o5UF6U2sAY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
- पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने पृथ्वी शॉ को रायडू रूसो के हाथों कैच कराया।
यह खबर भी पढ़ें
इससे पहले...
कॉन्वे-गायकवाड़ के अर्धशतक से चेन्नई के 223 रन
टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। टीम ने लीग में सबसे ज्यादा बार 28वीं बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। इन दोनों के बाद खेलने आए शिवम दुबे ने 9 बॉल पर 22 रन जड़े। जडेजा ने 7 बॉल पर 20 रन का योगदान दिया।
कॉन्वे ने बनाए 52 बॉल पर 87 रन बनाए
डेवेन कॉन्वे ने सीजन की छठी फिफ्टी जमाई। उन्होंने 33 बॉल में अर्धशतक पूरा किया है। यह उनके करियर की 9वीं हाफ सेंचुरी है। डेवेन कॉन्वे ने मौजूदा सीजन का 1000वां छक्का जमाया। लगातार दूसरे सीजन में एक हजार से ज्यादा सिक्स लगे हैं। पिछले सीजन में 1062 छक्के लगे थे।
चेन्नई के विकेट पतन
JADEJA adds joy to @ChennaiIPL's brilliant batting display with a powerful finish ????#TATAIPL | #DCvCSK | @imjadeja pic.twitter.com/uXVAvl9JoY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
- पहला: 15वें ओवर की तीसरी बॉल चेतन सकरिया ने ऑफ स्टंप पर स्लो बॉल फेंकी। गायकवाड डीप स्क्वायर लेग पर कैच हो गए। उन्होंने 79 रन बनाए।