स्पोर्ट्स डेस्क. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर चेन्नई ने कोलकाता को 49 रन से हरा दिया है। IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर चेन्नई ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे बैटिंग में टीम के हीरो रहे। वहीं बॉलिंग में तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए। कोलकाता से रिंकू सिंह और जेसन रॉय ने फिफ्टी लगाई। रविवार को डबल हेडर के आखिरी मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 186 रन ही बना सका। कोलकाता से कुलवंत खेजरोलिया ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में 49 रनों से मैच को अपने नाम करने के साथ चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज करने के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस मुकाबले में चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला.
कोलकाता के विकेट पतन
6️⃣6️⃣6️⃣@JasonRoy20 has come out to bat with clear intentions ????
Follow the match ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/BlJtH7N4c4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
- पहला: पहले ओवर की चौथी गेंद पर पर आकाश सिंह ने सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। नरेन अपना खाता भी नहीं खोल सके।
इससे पहले... पावरप्ले में CSK की तेज शुरुआत, कॉन्वे की लगातार चौथी फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 59 रन तक पहुंचाया। गायकवाड 20 गेंद में 35 रन बनाकर सुयश शर्मा का शिकार हुए, लेकिन आउट होने से पहले वह कॉन्वे के साथ 73 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे। CSK के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 34 गेंद में फिफ्टी पूरी की। यह उनकी टूर्नामेंट में लगातार चौथी और IPL करियर की सातवीं फिफ्टी है। वह 40 गेंद में 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए। कॉन्वे ने कोलकाता से पहले सनराइजर्स हैदरबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी फिफ्टी लगाई थी।
IPL-2023 चेन्नई का सबसे बड़ा स्कोर
चेन्नई ने 20 ओवर में 235 रन का स्कोर खड़ा किया। इस सीजन का यह सबसे बड़ा स्कोर है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ा। हैदराबाद ने 14 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर ही 228 रन बनाए थे। सीजन का तीसरा बड़ा स्कोर चेन्नई के ही नाम है। टीम ने 17 अप्रैल को बेंगलुरु के खिलाफ एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में 226 रन बनाए थे।
रहाणे-दुबे ने की 32 गेंदों में 85 रन की पार्टनरशिप
कॉन्वे का विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे ने शिवम दुबे के साथ चेन्नई की पारी को तेजी दी। दोनों ने महज 32 गेंदों पर 85 रन की पार्टनरशिप कर दी। इस साझेदारी में अजिंक्य रहाणे ने 11 गेंद पर 33 और शिवम दुबे ने 21 गेंद पर 50 रन बनाए। दुबे के आउट होने के बाद ये पार्टनरशिप टूटी। रहाणे ने 29 गेंदों में 71 रन की नॉटआउट पारी खेली।
धोनी ने पारी की आखिरी 3 गेंदों पर 2 बनाए
CSK के बाकी बैटर्स में ऋतुराज गायकवाड ने 20 गेंद पर 35, रवींद्र जडेजा ने 8 गेंद पर 18 और महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंद पर 2 रन बनाए। शिवम दुबे 50 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता से कुलवंत खेजरोलिया ने 2 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
चेन्नई के विकेट पतन
Cleaned up!
Suyash Sharma produces a special delivery to get Ruturaj Gaikwad out!
Follow the match ▶️ https://t.co/j56FWB88GA #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/8cZ64Wxq11
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
- पहला: 8वें ओवर की तीसरी बॉल सुयश शर्मा ने गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। ऋतुराज गायकवाड बोल्ड हो गए। उन्होंने 20 गेंद पर 35 रन बनाए।