चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया; मोइन अली ने लिए 4 विकेट, गायकवाड-कॉन्वे की शतकीय साझेदारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया; मोइन अली ने लिए 4 विकेट, गायकवाड-कॉन्वे की शतकीय साझेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क. 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हरा दिया है। टीम करीब चार साल बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर खेल रही थी। यहां यलो आर्मी ने पिछले 22 मैचों में 19वीं जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही हेड टु हेड में चेन्नई की टीम लखनऊ की बराबरी पर आ गई है। यह दोनों के बीच दूसरा मैच था। पहला मैच लखनऊ ने जीता था। लखनऊ ने टॉस जीता और गेंदबाजी को चुना। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। टीम ने IPL में 24वीं बार 200+ को स्कोर बनाने का कारनामा भी किया। जवाब में लखनऊ के बैटर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना सके।



धोनी के आखिरी ओवर में जड़े 2 छक्के



ओपनर ऋतुराज गायकवाड और ड्वेन कॉन्वे ने चेन्नई को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 56 बॉल पर 110 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह दोनों के बीच 9 पारियों में तीसरी शतकीय साझेदारी है। गायकवाड (31 बॉल में 57 रन) ने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई, जबकि कॉन्वे 47 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर्स के बाद शिवम दुबे और अंबती रायडु के 27-27 रन और आखिरी ओवर में धोनी के लगातार दो छक्को ने टीम का स्कोर 217 रन पहुंचा दिया। लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए।



लखनऊ की ओर से ओपनर्स की 35 बॉल पर 79 रन की साझेदारी 



टारगेट चेज करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी रही। टीम के दोनों ओपनर्स ने 35 बॉल पर 79 रन की साझेदारी की, लेकिन मोइन अली ने मेयर को आउट कर साझेदारी को खतरनाक होने से पहले तोड़ दिया। मेयर के आउट होने के बाद कप्तान केएल राहुल भी आउट हो गए। फिर बीच में खेलने आए मार्कस स्टोइनिस 21, निकोलस पूरन 32 और आयुष बडोनी ने 23 रन बनाकर हार टालने की नाकाम कोशिश की। काइल मेयर्स (22 बॉल पर 53 रन) ने लगातार दूसरा शतक जमाया। वे पहले दो मैचों में फिफ्टी जमाने वाले IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हैं। चेन्नई के मोइन अली ने चार विकेट झटके।



लखनऊ का विकेट पतन...




  • पहला: छठे ओवर की तीसरी बॉल पर मोईन अली ने काइल मेयर को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : सातवें ओवर की आखिरी बॉल पर सेंटनर ने दीपक हुड्‌डा को स्टोक्स के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : आठवें की दूसरी बॉल पर मोईन अली ने कप्तान केएल राहुल को गायकवाड के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोईन अली ने क्रुणाल पंड्या को रवींद्र जडेदजा के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोइन अली ने स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया।

  • छठा : 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने निकोलस पूरन को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार ने आयुष बडोनी को धोनी के हाथों कैच कराया।



  • चेन्नई ने 24वीं बार 200+ का स्कोर बनाया



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सबसे ज्यादा 24वीं बार 200+ को स्कोर बनाया है। धोनी आखिरी 

    कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर फेंक रहे मार्क वुड की बॉल पर लगातार दो छक्के जड़े। वे IPL मैच के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं।



    पावरप्ले में 6 ओवरों में 79 रन बनाए



    publive-image



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK को ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बगैर नुकसान के 79 रन बना दिए। चेपॉक में यह अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले 2018 में CSK ने ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 75 रन बनाए थे।



    चेन्नई का विकेट पतन...




    • पहला: रवि बिश्नोई ने 10वें ओवर की पहली बॉल पर ऋतुराज गायकवाड को वुड के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने मार्क वुड की बॉल पर ड्वेन कॉन्वे का कमाल कैच पकड़ा।

  • तीसरा : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवि बिश्नाई ने शिवम दुबे को मार्क वुड के हाथों कैच कराया।

  • चौथा : रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोइन अली को पुरन के हाथों स्टंपिंग कराया।

  • पांचवां : 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर आवेश खान ने बेन स्टोक्स को यश ठाकुर के हाथों कैच कराया।

  • छठा : 20वें ओवर की पहली बॉल पर मार्क वुड ने रवींद्र जडेजा को रवि बिश्नाई के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 20वें ओवर की चौथी बॉल पर मार्क वुड ने महेंद्र सिंह धोनी को रवि बिश्नाई के हाथों कैच कराया।


  • Chennai V/S Lucknow in IPL Lucknow lost by 12 runs Chennai won by 12 runs Moin Ali took 4 wickets IPL में चेन्नई V/S लखनऊ लखनऊ 12 रन से हारा चेन्नई 12 रन से जीती मोइन अली ने लिए 4 विकेट