/sootr/media/post_banners/ee245772ecc49be56958b123b8ca2a149c8fdcf84caafa410d169c78e0a8e9c2.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 140 रन का टारगेट दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। टीम अपने होमग्राउंड में मुंबई को 13 साल बाद हराया है। धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 2010 में चेपक स्टेडियम में मुंबई पर जीत हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड में यह चेन्नई की मुंबई पर 16वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 20 मुंबई के नाम रहे हैं। मौजूदा सीजन में चेन्नई ने छठी जीत हासिल की है। टीम के 12 अंक हो गए हैं।
Captain @msdhoni gently pushes one for a single to hit the winning runs ????@ChennaiIPL register a comfortable victory over #MI at home ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/hpXamvn55U#TATAIPL | #CSKvMIpic.twitter.com/SCDN047IVk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
पावरप्ले में चेन्नई की शानदार शुरुआत
मुंबई के 140 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पावरप्ले में 55 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट गंवाया। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने LBW कर दिया। यह चावला का दूसरा विकेट है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (30 रन) को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
चेन्नई के विकेट का पतन
SIX & OUT!
When Tristan Stubbs bounced back to dismiss Ambati Rayudu ????????????????
Follow the match ▶️ https://t.co/hpXamvn55U#TATAIPL | #CSKvMIpic.twitter.com/OoAZl15BJQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
- पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने ऋतुराज गायकवाड को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
इससे पहले...
बधेरा के अर्धशतक से मुंबई ने बनाए 139 रन
नेहल बधेरा ने IPL करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 48 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। नेहल ने 51 बॉल पर 125.49 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम ने 6 ओवर के खेल में 34 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए, जबकि ओपनर कैमरून ग्रीन 6 और ईशान किशन 7 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई को दीपक चाहर ने दो और तुषार देशपांडे ने एक विकेट दिलाया। नेहल बधेरा (64 रन) ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव 26 रन, रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। ईशान किशन 7 रन और कैमरून ग्रीन 6 बनाकर आउट हुए।
मुंबई के विकेट का पतन
????????????????????????!
A remarkable delivery from Pathirana to dismiss the well-set Wadhera ????????????????#TATAIPL | #CSKvMIpic.twitter.com/G9N2m6BeYQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
- पहला : तुषार देशपांडे ने शॉट गेंद फेंकी, जिसे कैमरून ग्रीन समझ नहीं पाए और गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगी।