चेन्नई ने 13 साल बाद अपने घर में मुंबई को 6 विकेट से हराया; डेवेन कॉन्वे ने बनाए 44 रन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चेन्नई ने 13 साल बाद अपने घर में मुंबई को 6 विकेट से हराया; डेवेन कॉन्वे ने बनाए 44 रन

स्पोर्ट्स डेस्क. एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 140 रन का टारगेट दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। टीम अपने होमग्राउंड में मुंबई को 13 साल बाद हराया है। धोनी की कप्तानी वाली CSK ने 2010 में चेपक स्टेडियम में मुंबई पर जीत हासिल की थी। ओवरऑल रिकॉर्ड में यह चेन्नई की मुंबई पर 16वीं जीत है। दोनों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 20 मुंबई के नाम रहे हैं। मौजूदा सीजन में चेन्नई ने छठी जीत हासिल की है। टीम के 12 अंक हो गए हैं।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023



पावरप्ले में चेन्नई की शानदार शुरुआत



मुंबई के 140 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पावरप्ले में 55 रन बनाए और सिर्फ 1 विकेट गंवाया। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने LBW कर दिया। यह चावला का दूसरा विकेट है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड (30 रन) को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।



चेन्नई के विकेट का पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023




  • पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर पीयूष चावला ने ऋतुराज गायकवाड को ईशान किशन के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : नौवें ओवर की आखिरी बॉल पर पीयूष चावला ने रहाणे को LBW कर दिया।

  • तीसरा: 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर स्टब्स ने रायडु को राघव गोयल के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर डेवेन कॉन्वे को आकाश माधवाल ने LBW कर दिया।



  • इससे पहले...



    बधेरा के अर्धशतक से मुंबई ने बनाए 139 रन



    नेहल बधेरा ने IPL करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 48 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। नेहल ने 51 बॉल पर 125.49 के स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए। मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। टीम ने 6 ओवर के खेल में 34 रन जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए, जबकि ओपनर कैमरून ग्रीन 6 और ईशान किशन 7 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई को दीपक चाहर ने दो और तुषार देशपांडे ने एक विकेट दिलाया। नेहल बधेरा (64 रन) ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव 26 रन, रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए। ईशान किशन 7 रन और कैमरून ग्रीन 6 बनाकर आउट हुए।



    मुंबई के विकेट का पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023




    • पहला : तुषार देशपांडे ने शॉट गेंद फेंकी, जिसे कैमरून ग्रीन समझ नहीं पाए और गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगी।


  • दूसरा : दूसरे ओवर की दूसरी गेंद दीपक ने सीधी फेंकी। ईशान ने इसे मिड ऑन की तरफ हवा में खेल दिया। 

  • तीसरा: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक चाहर ने रोहित शर्मा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर दिया।

  • पांचवां: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर पथिराना ने नेहल बधेरा को बोल्ड कर दिया।

  • छठा: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने टिम डेविड को गायकवाड के हाथों कैच कराया।

  • सातवां: 20वें ओवर की पहली बॉल पर अरशद खान को पथिराना ने गायकवाड के हाथों कैच कराया।

  • आठवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पथिराना ने स्टब्स को जडेजा के हाथों कैच कराया।


  • IPL-2023 MI V/s CSK Chennai beat Mumbai by 6 wickets Deven Conway scored 44 runs Nehal Badhera scored half-century चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया डेवेन कॉन्वे ने बनाए 44 रन नेहल बधेरा ने बनाया अर्धशतक