चेन्नई 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई, गुजरात को 15 रन से हराया; सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की 5वीं फिफ्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चेन्नई 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई, गुजरात को 15 रन से हराया; सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की 5वीं फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर गई है। जहां CSK का सामना 26 मई को अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा। धोनी की टीम ने क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। गुजरात अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023



शुभमन गिल 42 रन बनाकर आउट हुए



173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिए। नंबर-3 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। लेकिन 7 बॉल में 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी। शुभमन गिल 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।



CSK की ओर से दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला।



गुजरात के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023



 गुजरात के ऐसे गिरे विकेट




  • पहला: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को पथिराना के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : छठे ओवर की आखिरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने हार्दिक पंड्या को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने दासुन शनाका को तीक्षणा के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने डेविल मिलर को बोल्ड कर दिया।

  • पांचवां : 14वें ओवर की पहली बॉल पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल को डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।

  • छठा : 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने तेवतिया को बोल्ड कर दिया।

  • सातवां : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर मथीस पथिराना ने विजय शंकर को गायकवाड के हाथों कैच कराया।

  • आठवां : 18वें ओवर की चौथी बॉल पर दर्शन नालकंडे रनआउट हो गए।

  • नौवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने राशिद खान को कॉन्वे के हाथों कैच कराया।

  • दसवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथिराना ने शमी को दीपक चाहर के हाथों कैच कराया।



  • इससे पहले...



    चेन्नई ने बनाए 172 रन



    एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। CSK ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 बॉल पर 60 रन और कॉन्वे ने 34 बॉल पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच 64 बॉल पर 87 रनों की साझेदारी हुई। CSK के ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप की। यह इस सीजन दोनों के बीच 50 से ज्यादा रन की 8वीं पार्टनरशिप है। दोनों 2 सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर चुके हैं। 



    गायकवाड़ ने 36 बॉल में फिफ्टी लगाई



    CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 बॉल में फिफ्टी लगाई। उन्होंने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक लगाया। चेन्नई के खिलाफ टीम का यह चौथा ही मैच है। गायकवाड़ 60 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने इसी सीजन 92 रन की पारी खेली थी। पिछले सीजन के 2 मैचों में उन्होंने 53 और 73 रन बनाए थे।



    गुजरात से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राशिद खान, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।



    चेन्नई के विकेट पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023




    • पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर नूर अहमद ने शिवम दुबे को बोल्ड कर दिए।

  • तीसरा : 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर नालकंडे ने रहाणे को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 16वें ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉन्वे को राशिद खान के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने अंबाती रायडू को शनाका के हाथों कैच कराया।

  • छठा: 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहित शर्मा ने एमएस धोनी को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने रवींद्र जडेजा को बोल्ड कर दिया।


  • IPL-2023 Chennai V/s Gujarat Chennai in the final for the 10th time beat Gujarat by 15 runs Gaikwad's 5th Fifty in the season चैन्नई V/s गुजरात चेन्नई 10वीं बार फाइनल में गुजरात को 15 रन से हराया सीजन में गायकवाड की 5वीं फिफ्टी