/sootr/media/post_banners/48b8ac800c8d1dc06697517c758129f7e8b2e5e5d9e352cb28b17ff0606f1a5f.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर गई है। जहां CSK का सामना 26 मई को अहमदाबाद में होने वाले क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा। धोनी की टीम ने क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। गुजरात अब क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से मैच खेलेगी। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
The celebrations begin in the @ChennaiIPL camp as they get one step close to a victorious season ????#CSK register a 15-run win in #Qualifier1 over #GT ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/LRYaj7cLY9#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSKpic.twitter.com/WaGTRKNdXH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
शुभमन गिल 42 रन बनाकर आउट हुए
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवा दिए। नंबर-3 पर हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आए। लेकिन 7 बॉल में 8 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना सकी। शुभमन गिल 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
CSK की ओर से दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला।
गुजरात के विकेट पतन
Snatching the momentum back, the Chennai Super Kings way ????
Recap the two BIG dismissals of Miller and Gill that brought #CSK back in the contest ????????#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSKpic.twitter.com/DQnTz6vSBi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
गुजरात के ऐसे गिरे विकेट
- पहला: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को पथिराना के हाथों कैच कराया।
इससे पहले...
चेन्नई ने बनाए 172 रन
एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। CSK ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 बॉल पर 60 रन और कॉन्वे ने 34 बॉल पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच 64 बॉल पर 87 रनों की साझेदारी हुई। CSK के ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप की। यह इस सीजन दोनों के बीच 50 से ज्यादा रन की 8वीं पार्टनरशिप है। दोनों 2 सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर चुके हैं।
गायकवाड़ ने 36 बॉल में फिफ्टी लगाई
CSK के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 बॉल में फिफ्टी लगाई। उन्होंने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथा अर्धशतक लगाया। चेन्नई के खिलाफ टीम का यह चौथा ही मैच है। गायकवाड़ 60 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले उन्होंने इसी सीजन 92 रन की पारी खेली थी। पिछले सीजन के 2 मैचों में उन्होंने 53 और 73 रन बनाए थे।
गुजरात से मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राशिद खान, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।
चेन्नई के विकेट पतन
You miss, I hit ????
Noor Ahmad gets Shivam Dube with a beauty ????
Follow the match ▶️ https://t.co/LRYaj7cLY9#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSKpic.twitter.com/OjtjAsXLXT
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
- पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर मोहित शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us