स्पोर्ट्स डेस्क. चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। 135 रन का टारगेट चेन्नई ने 8 बॉल रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इ़ंडियन प्रीमियर लीग-2023 का 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर 15वीं बार हराया है। टीम ने अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स को 7 विकेट से मात दी। दोनों के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं। हैदराबाद इनमें से 5 ही जीत सकी है।
Moeen Ali wraps the chase in style and @ChennaiIPL complete a clinical chase ????????#CSK continue their winning run with a 7⃣-wicket win over #SRH ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/L3ZXTjGWKP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
हैदराबाद के बैटर और बॉलर दोनों ने निराश किया
टॉस हारकर खेलने उतरी हैदराबाद के बैटर फ्लॉप रहे। ओपनर अभिषेक शर्मा (34 रन) और राहुल त्रिपाठी (21 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स के गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ सके और चेन्नई के ओपनर्स ने 66 बॉल पर 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। इतना ही नहीं, कॉन्वे तो आखिरी तक टिके रहे। उन्होंने 57 बॉल पर नाबाद 77 रन बनाए। हैदराबाद-चेन्नई मैच का स्कोरकार्ड
चेन्नई के विकेट पतन
Deceived and How!
A beaut of a delivery THAT by Mayank Markande ????
Follow the match ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/bgvGctoeCN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
- पहला: ऋतुराज गायकवाड 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हुए।
इससे पहले... हैदराबाद के 134 रन में अभिषेक शर्मा के सबसे ज्यादा 34 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। हैरी ब्रुक के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे, हालांकि यह जोड़ी उतनी सफल नहीं रही। टीम ने 35 रन पर ब्रुक का विकेट गंवाया। पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 47 रन बनाए। इस आईपीएल सीजन में शतक लगा चुके ब्रूक से सनराइजर्स को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए। ब्रूक को आकाश सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। ब्रूक के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने अभिषेक को रहाणे के हाथों लपकवाकर इस पार्टनरशिप का अंत किया। रवींद्र जडेजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने अगले ओवर में राहुल त्रिपाठी को भी चलता कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल था।
राहुल त्रिपाठी ने सौ के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कप्तान एडेन मार्करम से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 12 रनों के निजी स्कोर पर महीष तीक्ष्णा का शिकार बन गए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम स्कोर देखते ही देखते एक विकेट पर 71 रन से 90/4 हो गया। इसके बाद जडेजा ने मयंक अग्रवाल (2) को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराके सनराइजर्स को पांचवां झटका दिया। इन झटकों से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उबर नहीं पाई और पूरे बीस ओवर्स खेलने के बावजूद वह सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी। मार्को जानसेन 17 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेच लिया। वहीं मथीशा पथिराना, आकाश सिंह और महीष तीक्ष्णा को एक-एक सफलता हासिल हुई।
ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...
Another special fielding effort ft. @Ruutu1331 ????
Matheesha Pathirana with the wicket of Heinrich Klaasen ????????
Follow the match ▶️ https://t.co/0NT6FhLcqA#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/sOAPbE5nQa
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
- पहला: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर आकाश सिंह ने हैरी ब्रुक को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया।