चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जीता मुकाबला; कॉन्वे की लगातार तीसरी फिफ्टी,  जडेजा ने लिए 3 विकेट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जीता मुकाबला; कॉन्वे की लगातार तीसरी फिफ्टी,  जडेजा ने लिए 3 विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। 135 रन का टारगेट चेन्नई ने 8 बॉल रहते 3 विकेट पर हासिल कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इ़ंडियन प्रीमियर लीग-2023 का 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर 15वीं बार हराया है। टीम ने अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स को 7 विकेट से मात दी। दोनों के बीच अब तक 20 मैच हुए हैं। हैदराबाद इनमें से 5 ही जीत सकी है।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023



हैदराबाद के बैटर और बॉलर दोनों ने निराश किया



टॉस हारकर खेलने उतरी हैदराबाद के बैटर फ्लॉप रहे। ओपनर अभिषेक शर्मा (34 रन) और राहुल त्रिपाठी (21 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज चेन्नई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स के गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ सके और चेन्नई के ओपनर्स ने 66 बॉल पर 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। इतना ही नहीं, कॉन्वे तो आखिरी तक टिके रहे। उन्होंने 57 बॉल पर नाबाद 77 रन बनाए। हैदराबाद-चेन्नई मैच का स्कोरकार्ड



चेन्नई के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023




  • पहला: ऋतुराज गायकवाड 11वें ओवर की आखिरी बॉल पर रनआउट हुए।


  • दूसरा: 15वें ओवर की चौथी बॉल पर मयंक मारकंडे ने रहाणे को मार्करम के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर मयंक मारकंडे ने रायडु को बोल्ड किया।



  • इससे पहले... हैदराबाद के 134 रन में अभिषेक शर्मा के सबसे ज्यादा 34 रन



    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। हैरी ब्रुक के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे, हालांकि यह जोड़ी उतनी सफल नहीं रही। टीम ने 35 रन पर ब्रुक का विकेट गंवाया। पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 47 रन बनाए। इस आईपीएल सीजन में शतक लगा चुके ब्रूक से सनराइजर्स को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए। ब्रूक को आकाश सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। ब्रूक के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई। रवींद्र जडेजा ने अभिषेक को रहाणे के हाथों लपकवाकर इस पार्टनरशिप का अंत किया। रवींद्र जडेजा यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने अगले ओवर में राहुल त्रिपाठी को भी चलता कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल था। 



    राहुल त्रिपाठी ने सौ के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए



    सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कप्तान एडेन मार्करम से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 12 रनों के निजी स्कोर पर महीष तीक्ष्णा का शिकार बन गए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम स्कोर देखते ही देखते एक विकेट पर 71 रन से 90/4 हो गया। इसके बाद जडेजा ने मयंक अग्रवाल (2) को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराके सनराइजर्स को पांचवां झटका दिया। इन झटकों से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उबर नहीं पाई और पूरे बीस ओवर्स खेलने के बावजूद वह सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी। मार्को जानसेन 17 रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेच लिया। वहीं मथीशा पथिराना, आकाश सिंह और महीष तीक्ष्णा को एक-एक सफलता हासिल हुई।



    ऐसे गिरे हैदराबाद के विकेट...




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023




    • पहला: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर आकाश सिंह ने हैरी ब्रुक को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने अभिषेक शर्मा को रहाणे के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आकाश सिंह के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर महीश तीक्षणा ने ऐडन मार्करम को धोनी के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर जडेजा ने मयंक अग्रवाल को धोनी के हाथों स्टंप कराया।

  • छठा : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर पथिराना ने हेनरिक क्लासेन को गायकवाड के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर रनआउट हुए। उन्हें धोनी ने रनआउट किया।


  • IPL Chennai vs Hyderabad Chennai won by 7 wickets Conway's third Fifty Jadeja took 3 wickets IPL चैन्नई विरुद्ध हैदराबाद चैन्नई 7 विकेट से जीता कॉन्वे की तीसरी फिफ्टी जडेजा ने लिए 3 विकेट