दिल्ली ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया; फिल साल्ट की तूफानी पारी, 45 बॉल पर 87 रन बनाए

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया; फिल साल्ट की तूफानी पारी, 45 बॉल पर 87 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क. ओपनर फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 182 रनों का टारगेट 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलरु ने अरुण जेटली मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए। 




— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023



दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत



182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 31 गेंद पर ही 61 रन जोड़ लिए। वॉर्नर 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए और ये पार्टनरशिप टूटी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली ने इस जीत के बाद अपनी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे। दिल्ली की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने बेंगलुरु से पिछली हार का बदला ले लिया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में बेंगलुरु ने अपने घर में दिल्ली को 23 रन से हराया था। 



ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट




  • पहला: छठे ओवर की पहली बॉल पर हैजलवुड ने वॉर्नर को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर हर्षल पटेल ने मिचेल मार्श को महीपाल लोमरोर के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर करण शर्मा ने फिल सॉल्ट को बोल्ड कर दिया।




  • इससे पहले...



    कोहली-लोमरोर के अर्धशतक से बेंगलुरु ने बनाए 181 रन



    बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मुश्किल पिच पर संभल कर बैटिंग की और 63 गेंद पर 82 रन की पार्टनरशिप की। डु प्लेसिस 45 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। विराट कोहली ने 46 बॉल पर 55, महिपाल लोमरोर ने नाबाद 54 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 32 बॉल पर 45 रन बनाए। महीपाल लोमरोर ने 26 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। यह लोमरोल के करियर का पहला अर्धशतक है। लोमरोर ने 29 बॉल पर 186.21 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने दो विकेट लिए। खलील और मुकेश को एक-एक विकेट मिले।



    विराट कोहली की 50वीं IPL फिफ्टी



    होम ग्राउंड दिल्ली पर RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 7000 IPL रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने 42 गेंद पर इस सीजन में अपनी छठी हाफ सेंचुरी लगाई। ये उनके IPL करियर की 50वीं फिफ्टी भी रही। विराट टूर्नामेंट में 5 शतक भी जड़ चुके हैं। कोहली ने 46 बॉल पर 119.57 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जमाए।



    बेंगलुरु के विकेट का पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023




    • पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल मिचेल मार्श ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फेंकी। फाफ डु प्लेसिस डीप कवर पर कैच हो गए, उन्होंने 32 गेंद पर 45 रन बनाए।


  • दूसरा: 11वें ओवर की चौथी बॉल मिचेल मार्श ने ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ फेंकी। ग्लेन मैक्सवेल विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए।

  • तीसरा: 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर मुकेश कुमार ने विराट कोहली को खलील अहमद के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 20वें ओवर की पहली बॉल पर खलील अहमद ने दिनेश कार्तिक को डेविड वॉर्नर के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया।


  • Delhi beat Bangalore by 7 wickets Delhi V/s Bangalore IPL-2023 सॉल्ट ने 45 बॉल पर 87 रन बनाए दिल्ली ने बैंगलुरु को 7 विकेट से हराया दिल्ली V/s  बैंगलुरु Salt scored 87 off 45 balls