स्पोर्ट्स डेस्क. ओपनर फिल सॉल्ट की विस्फोटक पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 50वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 182 रनों का टारगेट 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेंगलरु ने अरुण जेटली मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए।
.@DelhiCapitals emerge victorious in tonight's second game against #RCB ????#DC win by 7 wickets to record their 4️⃣th win of the season ????
Scorecard: https://t.co/8WjagffEQP#TATAIPL | #DCvRCB pic.twitter.com/6CXuhyS1Ig
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत
182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वॉर्नर और फिलिप सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 31 गेंद पर ही 61 रन जोड़ लिए। वॉर्नर 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए और ये पार्टनरशिप टूटी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली ने इस जीत के बाद अपनी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे। दिल्ली की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने बेंगलुरु से पिछली हार का बदला ले लिया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में बेंगलुरु ने अपने घर में दिल्ली को 23 रन से हराया था।
ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट
- पहला: छठे ओवर की पहली बॉल पर हैजलवुड ने वॉर्नर को फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया।
इससे पहले...
कोहली-लोमरोर के अर्धशतक से बेंगलुरु ने बनाए 181 रन
बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु को फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मुश्किल पिच पर संभल कर बैटिंग की और 63 गेंद पर 82 रन की पार्टनरशिप की। डु प्लेसिस 45 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। विराट कोहली ने 46 बॉल पर 55, महिपाल लोमरोर ने नाबाद 54 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 32 बॉल पर 45 रन बनाए। महीपाल लोमरोर ने 26 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। यह लोमरोल के करियर का पहला अर्धशतक है। लोमरोर ने 29 बॉल पर 186.21 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने दो विकेट लिए। खलील और मुकेश को एक-एक विकेट मिले।
विराट कोहली की 50वीं IPL फिफ्टी
होम ग्राउंड दिल्ली पर RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 7000 IPL रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने 42 गेंद पर इस सीजन में अपनी छठी हाफ सेंचुरी लगाई। ये उनके IPL करियर की 50वीं फिफ्टी भी रही। विराट टूर्नामेंट में 5 शतक भी जड़ चुके हैं। कोहली ने 46 बॉल पर 119.57 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जमाए।
बेंगलुरु के विकेट का पतन
ICYMI!
Mitch Marsh bags the wicket of #RCB captain Faf du Plessis and Glenn Maxwell ????
After 12 overs, #RCB are 93/2
Follow the match ▶️ https://t.co/8WjagffEQP #TATAIPL | #DCvRCB pic.twitter.com/hEpqWTmFoi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
- पहला: 11वें ओवर की तीसरी बॉल मिचेल मार्श ने ऑफ स्टंप पर स्लोअर फेंकी। फाफ डु प्लेसिस डीप कवर पर कैच हो गए, उन्होंने 32 गेंद पर 45 रन बनाए।