दिल्ली ने गुजरात को हराकर 5 रन से जीता रोमांचक मुकाबला; अमन का पहला अर्धशतक, पंड्या की फिफ्टी बेकार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली ने गुजरात को हराकर 5 रन से जीता रोमांचक मुकाबला; अमन का पहला अर्धशतक, पंड्या की फिफ्टी बेकार

स्पोर्ट्स डेस्क. दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 44वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को 5 रन से हराया। यह दोनों के बीच का ओवरऑल तीसरा मुकाबला था। पिछले दो मुकाबले गुजरात ने जीते थे। यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 125/6 रन ही बना सके। ईशांत शर्मा ने सटीक गेंदबाजी की।




— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023



पावरप्ले में धीमी शुरुआत के साथ गुजरात ने 3 विकेट गंवाए



131 रन का टारगेट चेज करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी खास नहीं रही। टीम ने 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 31 रन बनाए। साहा जीरो, गिल 6 और विजय शंकर 6 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लीग में दसवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 44 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। मौजूदा सीजन में यह पंड्या का दूसरा अर्धशतक है।



पंड्या-मनोहर की अर्धशतकीय साझेदारी



32 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अभिनव मनोहर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। दोनों ने 63 बॉल पर 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को खलील अहमद ने अभिनव को आउट कर तोड़ा।



गुजरात के विकेट का पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023




  • पहला: पहले ओवर की आखिरी बॉल पर खलील अहमद ने ऋद्धिमान साहा को साल्ट के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: चौथे ओवर की पहली बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने गिल को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा: 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर ईशांत शर्मा ने विजय शंकर को बोल्ड कर दिया।

  • चौथा: 7वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव ने डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया।

  • पांचवां : 18वें ओवर की पहली बॉल पर खलील अहमद ने अभिनव मनोहर को अमन खान के हाथों कैच कराया।

     



  • इससे पहले...



    दिल्ली की खराब शुरुआत, 5 विकेट गंवाए



    गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन पर बनाए हैं। टीम ने पहले पावरप्ले में 28 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए। फिल सॉल्ट, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो, मनीष पांडेय और प्रियम गर्ग सस्ते में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद शमी ने दिल्ली को चार झटके दिए। एक बल्लेबाज रनआउट हुए। दिल्ली की ओर अमन खान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 27 और रिपल पटेल ने 23 रन का योगदान दिया। मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके। मोहित शर्मा को दो और राशिद खान को एक विकेट मिला।



    अक्षर-अमन की अर्धशतकीय साझेदारी, अमन की पहली फिफ्टी



    23 पर 5 विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल और अमन पटेल ने दिल्ली की बिखरती पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 54 बॉल पर 50 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को मोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को चलता किया। अमन खान ने 51 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने 41 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। अमन ने इस लीग में पहला अर्धशतक जमाया। अमन ने अक्षर पटेल के साथ 50 और रिपल के साथ 53 रन जोड़े।



    दिल्ली के विकेट का पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2023




    • पहला: मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली बॉल पर फिल सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा: दूसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान डेविड वॉर्नर रनआउट हो गए।

  • तीसरा: तीसरे ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद शमी ने राइली रूसो को साहा के हाथों कैच कराया।

  • चौथा: 5वें ओवर की पहली बॉल पर शमी ने मनीष पांडेय विकेटकीपर साहा के हाथों कैच हुए।

  • पांचवां : 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने प्रियम गर्ग को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।

  • छठा: 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को राशिद खान के हाथों कैच कराया।

  • सातवां: 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर राशिद खान ने अमन खान को अभिनव मनोहर के हाथों कैच कराया।

  • आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर रिपल पटेल को मोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया।


  • IPL-2023 Delhi V/s Gujarat Delhi beat Gujarat by 5 runs Aman's first half-century Pandya's fifty useless दिल्ली V/s गुजरात दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से हराया अमन का पहला अर्धशतक पंड्या की फिफ्टी बेकार