स्पोर्ट्स डेस्क. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जीत का स्वाद चखा है। लगातार पांच हार झेलने के बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया।
Off the mark in #TATAIPL 2023 ✅@DelhiCapitals with a much-needed victory as they complete a 4-wicket win over #KKR at home ????????
Scorecard ▶️ https://t.co/CYENNIiaQp #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/Ol7Mu3s9IT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
दिल्ली के विकेट पतन
Not giving away an inch, the @KKRiders bowlers!#DC need 14 off 17.
Follow the match ▶️ https://t.co/CYENNIiaQp #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/SN0YQjnCVB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
- पहला: 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया।
इससे पहले... कोलकाता के फिर नहीं चले ओपनर्स
कोलकाता का टॉप और मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर जेसन रॉय एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मंदीप सिंह 12, रिंकू सिंह 6 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट हुए। फिर नहीं चले ओपनर्स, कोलकाता को पावरप्ले में 3 झटके कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 35 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। ओपनर लिटन दास, वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा पवेलियन लौटे चुके हैं।
रसेल ने आखिरी ओवर में जड़े 3 छक्के, कोलकाता 127 रन पर सिमटी
????????????-???????????????????? ???????? ????????????????????!
Relive Muscle Russell's humongous final-over maximums ????????#TATAIPL | #DCvKKR | @Russell12A pic.twitter.com/GU6t2Hio0M
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। नंबर-8 पर खेलने उतरे आंद्रे रसेल ने 31 बॉल पर नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मुकेश की बॉल पर लगातार तीन छक्के जड़े। शेष कोई बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, एनरिक नोर्त्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।
कोलकाता के विकेट पतन
Edged and Taken ????????
Mitchell Marsh grabs a magnificent catch to dismiss Venkatesh Iyer!#KKR are 3⃣ down inside the powerplay.
Follow the match ▶️ https://t.co/CYENNIiaQp #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/AtjeltwvuR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
- पहला : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर मुकेश कुमार ने लिटन दास को ललित यादव के हाथों कैच कराया।
फिल सॉल्ट ने किया डेब्यू
दिल्ली ने अपनी टीम में 2 और कोलकाता ने 4 बदलाव किए। दिल्ली से विकेटकीपर फिल सॉल्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक पोरेल की जगह ली, वहीं पृथ्वी शॉ की जगह ईशांत शर्मा को मौका मिला है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने जेसन रॉय, लिट्टन दास, मनदीप सिंह और कुलवंत खेजरोलिया को मौका दिया है। लिट्टन, रॉय और खेजरोलिया ने KKR के लिए डेब्यू किया। लिट्टन पहली बार IPL में शामिल हुए।