वार्नर की फिफ्टी से दिल्ली ने अपने घर में कोलकाता को 4 विकेट से हराया, दिल्ली को लगातार 5 हार के बाद मिली जीत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
वार्नर की फिफ्टी से दिल्ली ने अपने घर में कोलकाता को  4 विकेट से हराया, दिल्ली को लगातार 5 हार के बाद मिली जीत

स्पोर्ट्स डेस्क. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जीत का स्वाद चखा है। लगातार पांच हार झेलने के बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023



दिल्ली के विकेट पतन




— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023




  • पहला: 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर दिया।


  • दूसरा : आठवें ओवर की दूसरी बॉल पर नीतीश राणा ने मिचेल मार्श को वीसे के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : 9वें ओवर की पहली गेंद पर अनुकूल रॉय ने फिल सार्ट को कॉट एंड बोल्ड किया।

  • चौथा: 14वें ओवर की पहली बॉल पर वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वॉर्नर को LBW किया।

  • पांचवां : 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अनुकूल रॉय ने मनीष पांडेय को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया।

  • छठा: 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर नीतीश राणा ने अमन खान को बोल्ड कर दिया।



  • इससे पहले... कोलकाता के फिर नहीं चले ओपनर्स



    कोलकाता का टॉप और मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर जेसन रॉय एक छोर पर टिके रहे, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मंदीप सिंह 12, रिंकू सिंह 6 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट हुए। फिर नहीं चले ओपनर्स, कोलकाता को पावरप्ले में 3 झटके कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 35 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। ओपनर लिटन दास, वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा पवेलियन लौटे चुके हैं।



    रसेल ने आखिरी ओवर में जड़े 3 छक्के, कोलकाता 127 रन पर सिमटी




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023



    अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। नंबर-8 पर खेलने उतरे आंद्रे रसेल ने 31 बॉल पर नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में मुकेश की बॉल पर लगातार तीन छक्के जड़े। शेष कोई बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा, एनरिक नोर्त्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।



    कोलकाता के विकेट पतन




    — IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023




    • पहला : दूसरे ओवर की छठी बॉल पर मुकेश कुमार ने लिटन दास को ललित यादव के हाथों कैच कराया।


  • दूसरा : चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने वेंकटेश अय्यर को स्लिप पर खड़े मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।

  • तीसरा : छठे ओवर की दूसरी बॉल पर ईशांत शर्मा ने नीतीश राणा को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया।

  • चौथा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने मंदीप को बोल्ड कर दिया।

  • पांचवां : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने रिंकू सिंह को ललित यादव के हाथों कैच कराया।

  • छठा : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर ईशांत शर्मा ने सुनील नरेन को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

  • सातवां : 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव ने जेसन रॉय को अमन के हाथों कैच कराया।

  • आठवां : 15वें ओवर की पांचवीं बॉल पर कुलदीप यादव ने अनुकूल रॉय को LBW किया।

  • नौवां : 16वें ओवर की चौथी बॉल पर एनरिक नोर्त्या ने उमेश यादव को कॉट एंड बोल्ड किया।

  • दसवां : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर वरुण चक्रवर्ती रनआउट हो गए।



  • फिल सॉल्ट ने किया डेब्यू



    दिल्ली ने अपनी टीम में 2 और कोलकाता ने 4 बदलाव किए। दिल्ली से विकेटकीपर फिल सॉल्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक पोरेल की जगह ली, वहीं पृथ्वी शॉ की जगह ईशांत शर्मा को मौका मिला है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने जेसन रॉय, लिट्टन दास, मनदीप सिंह और कुलवंत खेजरोलिया को मौका दिया है। लिट्टन, रॉय और खेजरोलिया ने KKR के लिए डेब्यू किया। लिट्टन पहली बार IPL में शामिल हुए।


    IPL-2023 Kolkata V/s Delhi Warner's Fifty Delhi beat Kolkata by 4 wickets Delhi won after 5 consecutive defeats IPL-2023 कोलकाता V/s दिल्ली वार्नर की फिफ्टी दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया दिल्ली को लगातार 5 हार के बाद मिली जीत